बाराबंकी पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश राही, बाढ़ प्रभावित 17 परिवारों को घर बनाने के लिए दिए पैसे

बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील के गुनौली समेत आसपास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 1200 परिवारों को राहत किट वितरित की गई।

​​Barabanki: बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के गुनौली गांव में सरयू-घाघरा नदी के तटवर्ती इलाकों में आई बाढ़ से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई गई। उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री और बाराबंकी के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के साथ मिलकर 1200 परिवारों को राहत किट वितरित किए। यह राहत वितरण कार्यक्रम स्थानीय प्रशासन और जिला अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी में आयोजित किया गया।

17 परिवारों के मकान पूरी तरह से नदी में बह गए

गुनौली में नदी के तेज बहाव के कारण 17 परिवारों के मकान पूरी तरह से नदी में बह गए थे। प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने बाढ़ से प्रभावित इन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए 1.20 लाख रुपये का चेक दिया। जिससे वे नए आवास का निर्माण कर सकें। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने भी प्रभावित लोगों को राहत देते हुए कहा कि जिन लोगों की जमीन और मकान कटे हैं, उन्हें जल्द ही नई और सुरक्षित जमीन आवंटित की जाएगी। इस आश्वासन ने बाढ़ प्रभावित परिवारों में नई उम्मीद जगा दी है।

रायबरेली में राहुल गांधी की बैठक, डीएम समेत तमात अफसरों को दिए ये निर्देश

प्रशासन ने सराहनीय प्रयास किए

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने रामसनेहीघाट तहसील प्रशासन की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुनौली के साथ-साथ कोयलावर, जलालपुर और टिकरी इलाकों में बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए प्रशासन ने सराहनीय प्रयास किए हैं। उन्होंने तहसील प्रशासन की टीम को बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रयासों से ही संकट की घड़ी में जनता को राहत मिलती है।

लेखपाल कपिल देव सिंह और प्रमोद कुमार को भी सम्मानित किया

इस अवसर पर दो राजस्व कर्मचारियों लेखपाल कपिल देव सिंह और प्रमोद कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। इन दोनों कर्मचारियों ने एक सर्पदंश से पीड़ित महिला को नाव के माध्यम से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाकर तुरंत अस्पताल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा, प्रभावित परिवारों तक सुबह और शाम भोजन पहुंचाने और हर संभव सहायता प्रदान करने का कार्य भी इन्हीं अधिकारियों ने किया।

गोरखपुर में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, सीडीओ ने बैंकों को दी सख्त चेतावनी

हसील प्रशासन के प्रयासों की सराहना

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि गुनौली, कोयलावर, जलालपुर और टिकरी बाराबंकी जिले के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र हैं। उन्होंने स्वयं इन क्षेत्रों का दौरा किया था और तहसील प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद पहुंचाने के लिए अथक प्रयास किए हैं, जिससे प्रभावितों की जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आया है।

कार्यक्रम में कौन-कौन मौजूद रहा?

इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, एमएलसी अंगद सिंह, ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम अनुराग सिंह, तहसीलदार महिमा मिश्रा सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और सहयोग का संकल्प दोहराया।

Location :