

रायबरेली में सांसद राहुल गांधी, सांसद किशोरी लाल और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय समिति “दिशा” की बैठक आयोजित की गई।
रायबरेली में राहुल गांधी की बैठक
Raebareli: सांसद लोकसभा संसदीय क्षेत्र रायबरेली अध्यक्ष राहुल गांधी, सांसद अमेठी एवं सह-अध्यक्ष किशोरी लाल और राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति “दिशा” की महत्वपूर्ण बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के समग्र विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ क्षेत्र की विकासात्मक समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई।
बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा जिला विकास से संबंधित समस्त सरकारी योजनाओं का बिंदुवार प्रस्तुतीकरण से हुई। जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विकास योजना, राष्ट्रीय वृद्धा एवं निराश्रित पेंशन योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, समेकित बाल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, कौशल विकास योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम, खेलो इंडिया, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित कई अन्य प्रमुख योजनाओं की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की है।
ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, AI और डीपफेक पर रोक
सांसद राहुल गांधी ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्य से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग से वेटरनरी डॉक्टरों की उपलब्धता एवं कृत्रिम गर्भाधान सुविधाओं की स्थिति पर जानकारी ली। इसके अतिरिक्त एनएचआई द्वारा निर्मित गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही जिले में बन रही बाईपास सड़कों पर भी विशेष चर्चा हुई।
सांसद ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर सुधरे। उन्होंने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं का फॉलोअप कर रोजगार दिलाने पर भी जोर दिया। पूर्व की “दिशा” बैठकों में लिए गए निर्णयों के अनुपालन आख्या की समीक्षा करते हुए संतोष जताया।
ऐश्वर्या राय बच्चन के पक्ष में दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, AI और डीपफेक पर रोक
इस बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत रंजना चौधरी, एमएलसी अमेठी गोविन्द नारायण शुक्ला, विधायक ऊंचाहार मनोज कुमार पांडेय, विधायक सदर अदिति सिंह, विधायक सलोन अशोक कुमार, विधायक बछरावां श्याम सुंदर भारती, विधायक हरचंदपुर राहुल राजपूत, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल यादव, परियोजना निदेशक सतीश मिश्रा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।