गाजियाबाद की भाभी ने देवर के साथ किया ऐसा काम, बीवी और बेटी के साथ छोड़ना पड़ा शहर, जानें पूरा मामला

राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसायटी से तीन दिन पहले लापता हुआ एक दंपती अपनी चार साल की बेटी के साथ अब तक नहीं मिला है। युवक ने एक नोट छोड़कर अपने भाई, भाभी और भाभी के भाई के ऊपर उत्पीड़न के साथ जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया और पुलिस के जरिए परिवार की तलाश तेज कर दी गई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 September 2025, 11:03 PM IST
google-preferred

Ghaziabad: राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी सोसायटी से तीन दिन पहले लापता हुए एक दंपती और उनकी चार साल की मासूम बच्ची की खबर ने सभी को चौंका दिया है। युवक द्वारा छोड़ा गया एक तीन पेज का नोट सामने आया है, जिसमें उसने अपने ही परिवार के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और खुदकुशी की आशंका जताई है।

नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज

युवक, उसकी पत्नी और बेटी सात सितंबर को दोपहर के वक्त अचानक अपने घर से निकल गए। उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं है। इस मामले में युवक के ससुर ने नंदग्राम थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जबकि युवक के एक परिचित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पुलिस से उनकी तलाश की गुहार लगाई है।

प्रयागराज की जनता के बीच खौफ पैदा करने वाला बदमाश गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे हासिल की यह कामयाबी

युवक ने छोड़ा भावुक वाला नोट

युवक द्वारा छोड़ा गया तीन पेज का हस्तलिखित नोट बेहद भावुक और चौंकाने वाला है। इसमें उसने साफ-साफ लिखा है कि वह पहले अपने परिवार में मां के साथ रहता था, लेकिन बेटी होने के बाद उसके बड़े भाई और भाभी ने उसे घर से निकाल दिया। वह पत्नी और बच्ची को लेकर ससुराल में रहने लगा, लेकिन उत्पीड़न खत्म नहीं हुआ।

भाभी के भाई ने भी किया शोषण

युवक ने बताया कि वह एक होटल चलाता था, लेकिन उसकी मां ने भाई-भाभी के बहकावे में आकर होटल को अपने नियंत्रण में ले लिया। युवक ने लिखा कि भाई और भाभी लगातार मानसिक दबाव बनाते हैं और धमकियां देते हैं। सबसे गंभीर आरोप उसकी भाभी के भाई पर है, जिसने युवक को परिवार समेत शहर छोड़ने की धमकी दी और यहां तक कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा।

650 करोड़ के घोटाले में ग्रेटर नोएडा की पाकिस्तानी भाभी का नाम, जानें सीमा हैदर ने अपने पतिदेव के साथ मिलकर क्या किया?

युवक ने नोट में लिखा

"मैं यह शहर छोड़‌कर कहां जाऊं, मेरा कोई नहीं है। हम बहुत तंग आ चुके हैं। मैं इन तीनों की धमकियों से परेशान होकर परिवार समेत खुदकुशी करने जा रहा हूं। प्लीज इन लोगों को मत छोड़ना। पत्नी के घर वालों को परेशान न किया जाए।"

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले में डीसीपी नगर धवल जायसवाल ने बताया कि पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है। सभी संबंधित स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन की ट्रैकिंग भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए नोट की जांच भी की जा रही है।

Location :