रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ सेल्समेन की मौत, पुलिस ने जताई ये आशंका

रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ सेल्समेन की मौत का मामला सामने आय है, बताया जा रहा सब्जी ख़रीदने के लिए बाहर निकला था लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 July 2025, 5:56 PM IST
google-preferred

Reabareli: रायबरेली जनपद में शुक्रवार को सब्जी ख़रीदने के लिए बाहर निकले एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामला थाना भदोखर क्षेत्र का है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अशोक कुमार अग्रहरि उम्र 50 साल निवासी मुंशीगंज भीम नगर सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने भदोखर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने खोजबीन के बाद उनका शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा। मृतक सेल्समैन थे और घर पर एक छोटी परचून की दुकान चलाते थे। उनकी दो बेटियां हैं, जिनमें बड़ी बेटी की शादी नवंबर में होनी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क हादसे में लोग घायल

ऊँचाहार के अरखा गांव में आज दोपहर करीब 3 बजे एक दुर्घटना हुई। अरखा गांव के रहने वाले विकास कुमार बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान एक भैंस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद विकास बाइक से गिर गए। परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायल विकास को सीएचसी ऊंचाहार ले गए। सीएचसी में तैनात डॉक्टर लक्ष्मी नारायण ने घायल का प्राथमिक उपचार किया।

विकास की स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

वहीं महराजगंज में बछरावां मार्ग स्थित हरचंदपुर मोड पर आज एक सड़क हादसा हुआ। कस्बे के वार्ड नंबर दो आर्यनगर निवासी 43 वर्षीय आशीष कुमार बाइक से बछरावां जा रहे थे।

इसी दौरान हरचंदपुर मार्ग से आ रहे एक ऑटो से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में आशीष कुमार घायल हो गए। ऑटो चालक पंकज ने तुरंत घायल आशीष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। सिर में गंभीर चोट के कारण चिकित्सकों ने आशीष को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

Location : 

Published :