हिंदी
मेरठ के कपसाड़ कांड में आरोपी पारस ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया। रूबी के बयान ने केस का रुख बदल दिया। कोर्ट ने मामले की गंभीरता देखते हुए आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए।
Kapsad: मेरठ के कपसाड़ अपहरण और हत्या कांड में नया खुलासा सामने आया है। आरोपी पारस सोम को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया। अदालत में आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसने न किसी महिला की हत्या की है और न ही अपहरण किया। सूत्रों के अनुसार, युवती रूबी और पारस पहले से परिचित थे और उनका प्रेम प्रसंग था। जानकारी मिली कि रूबी का कहीं रिश्ता तय हो गया था, जिसके बाद मामला सामने आया। इस बयान ने केस का रुख बदल दिया।
कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पारस सोम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात रहा। किसी अव्यवस्था से निपटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए, वहीं बाहरी लोगों और भारी वाहनों को कोर्ट परिसर में प्रवेश नहीं दिया गया।