हिंदी
मैनपुरी दौरे में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखे निशाने साधे। उन्होंने NRC, वोटर लिस्ट, दलित और महिला सुरक्षा और धर्म के नाम पर राजनीति के मुद्दों को उठाया। डिंपल यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय होकर लोकतंत्र और समानता के लिए काम करने का संदेश दिया।
सपा सांसद डिंपल यादव
Mainpuri: मैनपुरी पहुंचे समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव का स्वागत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने नवनीत मंडी परिसर में बड़े उत्साह के साथ किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, जहां डिंपल यादव ने भगवान शिव से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार रखे।
डिंपल यादव ने कहा कि SIR प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है और कई बोर्ड डिलीट हो चुके हैं। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे डिलीट वोटों की जांच करें और भविष्य में कटने वाले वोटों पर निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा और मतदाता अधिकारों की रक्षा समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता है।
डिंपल यादव ने मेरठ में हुई दलित महिला की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं। भाजपा पर निशाना साधते हुए डिंपल यादव ने आरोप लगाया कि जिन रेप के आरोपी जेल से छूटे हैं, उन्हें भाजपा का संरक्षण प्राप्त है, जिससे महिलाओं की सुरक्षा खतरे में है।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने दिया किसानों को तोहफा, नौ गांवों को मिलेगी जल्द ये सौगात
अलीगढ़ विश्वविद्यालय में मस्जिद और मंदिर को लेकर दिए गए बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति देश को पिछड़ा बनाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा केवल धर्म के सहारे सत्ता में बने रहने की कोशिश करती है और दलितों तथा पिछड़ों के अधिकारों को नजरअंदाज करती है।
मोहन भागवत द्वारा भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि RSS को नौकरी उपलब्ध करानी चाहिए और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां एक बेटी को इंसाफ मिलने में वर्षों लग गए।
Bihar Results पर सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान, जानें BJP और चुनाव आयोग पर कैसे साधा निशाना?
ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार पर एजेंसियों का दुरुपयोग करने के बयान पर डिंपल यादव ने कहा कि पूरे देश में चुनाव आयोग, ED और CBI का राजनीतिक दबाव में इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन संस्थाओं को स्वतंत्र होकर काम करना चाहिए, लेकिन वर्तमान हालात में वे जनता और विपक्षी दलों पर हावी हो रही हैं।
वीरेंद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए डिंपल यादव ने कहा कि प्रभु श्री राम समाजवादी विचारधारा के थे और सभी के प्रति समान दृष्टिकोण रखते थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी भी समानता और न्याय के सिद्धांतों पर ही कार्य करती है।