हिंदी
चंदौली के डेहरी खुर्द गांव में अचानक हुई गोलीबारी ने पूरे इलाके में तनाव फैला दिया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन हमलावर और घटना की वजह अभी रहस्य बनी हुई है।
Chandauli: उत्तर प्रदेश में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं और हर दिन एक से बढ़कर एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है। ताजा मामला चंदौली जिले के इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव से सामने आया है, जहां 42 वर्षीय किसान तेजबली चौहान को कार सवार बदमाशों ने गोली मार दी। घटना के वक्त तेजबली अपने घर का सामान लेकर साइकिल से जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात बदमाशों ने तेजबली को रोकने के बाद सीधे गोलियों से हमला कर दिया। हमला इतना अचानक और निर्दय था कि आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाश घटना स्थल से फरार हो गए। गंभीर हालत में किसान को तुरंत स्थानीय ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली, सीओ चकिया और कई थानों की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह शक है कि यह हमला जमीनी विवाद के चलते किया गया हो सकता है और गांव के ही एक शख्स पर घटना को अंजाम देने का संदेह है।