

रविवार दोपहर को कृष्णा विहार कॉलोनी के एक मकान में दर्जनों लोग एकत्र होकर ईसाई प्रार्थना कर रहे थे। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे धर्मांतरण की कोशिश करार देते हुए विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और मौके पर हंगामा शुरू हो गया। प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों पर आरोप लगाया गया कि वे लोगों को लालच देकर धर्म बदलने के लिए उकसा रहे हैं।
Breaking News
Hapur News: हापुड़ में धर्मांतरण की आशंका को लेकर रविवार को भारी हंगामा हो गया। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा विहार कॉलोनी का है, जहां एक मकान में चल रही ईसाई प्रार्थना सभा को देखकर कुछ लोगों ने धर्मांतरण की आशंका जताई और मौके पर पहुंचकर विरोध करना शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्रार्थना सभा पर उठे सवाल, धर्मांतरण का लगाया आरोप
रविवार दोपहर को कृष्णा विहार कॉलोनी के एक मकान में दर्जनों लोग एकत्र होकर ईसाई प्रार्थना कर रहे थे। स्थानीय लोगों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने इसे धर्मांतरण की कोशिश करार देते हुए विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और मौके पर हंगामा शुरू हो गया। प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों पर आरोप लगाया गया कि वे लोगों को लालच देकर धर्म बदलने के लिए उकसा रहे हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस, माहौल को किया शांत
मामले की सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की और वहां चल रही गतिविधियों की जानकारी ली। प्रारंभिक जांच में पुलिस को जबरन धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं मिली है। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने क्या बोला?
नगर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी तक की जांच में धर्मांतरण का कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला है। मामला धार्मिक प्रार्थना सभा से जुड़ा है, लेकिन सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस पर निष्पक्ष जांच का दबाव
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई थी। हालांकि, पुलिस ने समय रहते माहौल को काबू में कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी में पहले भी इस तरह की धार्मिक सभाएं हो चुकी हैं। अब इसे लेकर संदेह और नाराजगी बढ़ रही है। लोगों ने मांग की है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कर यह स्पष्ट करे कि कहीं यह धार्मिक आस्था की आड़ में धर्मांतरण तो नहीं।
पुलिस जुटी जांच में
विवाद को देखते हुए पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी है। कॉलोनी के आस-पास गश्त बढ़ा दी गई है। जिससे किसी प्रकार की अफवाह न फैले और माहौल शांत बना रहे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करते हुए यदि किसी तरह की जबरदस्ती या प्रलोभन सामने आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस तीन लोगों से पूछताछ कर रही है।