

उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने हथियारों की अवैध तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
मथुरा: जनपद में अवैध हथियारों की तस्करी को लेकर एसएससी श्लोक कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शस्त्र तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मांट के नेतृत्व में मांट थाना पुलिस को हथियारों की अवैध तस्करी को लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखवर की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह को सूचना मिली के बाद चैटिंग शुरू कर दी।चैंकिग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति के दौरान अभियुक्तगण को राधारानी अन्डर पास सर्विस रोड यमुना एक्सप्रेस वें से अवैध असलहों के साथ दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इन के कब्जे से की यह बरामदगी
तलाशी के दौरान पुलिस को इन के कब्जे से 01 रायफल देशी.315 बोर, 2 अदद पोनियां, 315 बोर 1अवैध तमंचा, 32 बोर, 1अदद अवैध तमंचा, 12 बोर व 1 अदद रिवाल्वर 7.65 बोर व कुल 11 जिन्दा व 11 खोखा कारतूस भिन्न भिन्न बोर व एक अदद मोटरसाईकिल पल्सर बरामद की है।
पुलिस ने इन अभियुक्त तो को किया गिरफतार
अजीत पुत्र सुन्दर सिहं निवासी लौहागढ थाना मांट जिला मथुरा। रिषभ चौधरी पुत्र मदन लाल निवासी बालाजी पुरम थाना हाईवे जनपद मथुरा।