हिंदी
फतेहपुर के हुसेनगंज थाना क्षेत्र में दबंग होटल पर ज्वाइंट टीम ने छापेमारी की। बताया जा रहा है कि STF लखनऊ की लोकेशन के बाद यह कार्रवाई की गई। हालांकि अधिकारियों की चुप्पी से कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
दबंग होटल पर बड़ी छापेमारी
Fatehpur: जिले के हुसेनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चैफेरवा गांव के पास स्थित एक चर्चित दबंग होटल पर सोमवार को प्रशासन और प्रवर्तन एजेंसियों की संयुक्त टीम ने अचानक छापेमारी कर कार्रवाई की। छापेमारी की इस कार्रवाई में आबकारी विभाग, खाद्य विभाग, खनन विभाग, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई एसटीएफ लखनऊ द्वारा होटल से जुड़े कुछ संदिग्ध गतिविधियों की लोकेशन ट्रेस किए जाने के बाद की गई है। हालांकि छापेमारी के बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान या स्पष्ट वर्जन जारी नहीं किया गया।
फतेहपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन लाइन के नीचे पेड़ की डाल गिरने से किसान की मौत, परिवार में मातम
सूत्रों के अनुसार एसटीएफ लखनऊ को लंबे समय से दबंग होटल को लेकर कुछ गंभीर सूचनाएं मिल रही थीं। इन्हीं इनपुट्स के आधार पर होटल की लोकेशन चिन्हित की गई, जिसके बाद जिला स्तर पर एक ज्वाइंट टीम का गठन कर छापेमारी की गई। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि होटल पर कार्रवाई किस विशेष आरोप या अनियमितता को लेकर की गई है। अधिकारियों की चुप्पी के कारण स्थानीय स्तर पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार छापेमारी के दौरान होटल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। एक साथ कई सरकारी गाड़ियों के पहुंचने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छापेमारी टीम में आबकारी विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग, खनन विभाग और तहसील प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कार्रवाई शराब, अवैध खनन, खाद्य गुणवत्ता या किसी संगठित गतिविधि से जुड़ी हो सकती है।
फतेहपुर जिला अस्पताल में NMC का सख्त एक्शन, औचक निरीक्षण के दौरान टीम ने खुद कराया रक्त परीक्षण
छापेमारी के बाद भी किसी विभाग के अधिकारी ने मीडिया के सामने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया। न ही यह बताया गया कि होटल से क्या बरामद हुआ है और आगे की कार्रवाई क्या होगी। इस चुप्पी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या होटल में अवैध शराब या तस्करी से जुड़ा कोई मामला था? क्या खाद्य सामग्री की गुणवत्ता या लाइसेंस को लेकर अनियमितता मिली? या फिर खनन और जमीन से जुड़ा कोई बड़ा मामला सामने आया है? इन सवालों के जवाब फिलहाल जांच के दायरे में बताए जा रहे हैं।