

सुल्तानपुर जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 8 साल से अधिक समय से जमे अधिकारियों को नई तैनाती मिली है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
प्रशासनिक फेरबदल (सोर्स- इंटरनेट)
सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शासन की सेवा नीति एवं स्थानांतरण नियमों के अनुपालन में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई हुई। बता दें कि जिलाधिकारी कुमार हर्ष के निर्देश पर और मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत राज अधिकारी (DPRO) अभिषेक शुक्ला ने 8 वर्षों से अधिक समय से और एक ही विकास खंड में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह स्थानांतरण न केवल प्रशासनिक संतुलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है, बल्कि कार्य प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्पक्षता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी माना जा रहा है।
तबादला सूची
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी क्रम में नरेंद्र कुमार पंचायत सचिव को कुड़वार ब्लाक से दूबेपुर, विजय वर्मा को दोस्तपुर से अखण्डनगर, राधेश्याम यादव को दोस्तपुर से करौंदीकला, राम प्रवेश शाही को करौंदीकला से अखण्डनगर, भोलानाथ तिवारी को कूरेभार से ब्लाक से बल्दीराय, लवनीत वर्मा को भदैयाँ से धनपतगंज, करिश्मा गुप्ता को दूबेपुर से धनपतगंज और श्रद्धा तिवारी को दूबेपुर से भदैयाँ ब्लाक ट्रांसफर किया गया है।
प्रशासन ने दिए बड़े निर्देश
बता दें कि प्रशासन ने सभी स्थानांतरित ग्राम पंचायत अधिकारियों को नए कार्यस्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। स्थानांतरण आदेशों की सूची जिला पंचायत राज कार्यालय द्वारा संबंधित विभागों को भेज दी गई है।
यूपी में पहले भी हुआ तबादला
उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। सरकार ने गुरूवार शाम को चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। दो आईएएस पर बड़ी गाज गिरी है। वहीं इन दो अफसरों का हटा दिया गया है। आईएएस समीर वर्मा, महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश और भवानी सिंह खंगारीत, निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश को प्रतीक्षारत रखा गया है।
इसके साथ ही अमित गुप्ता, प्रमुख सचिव, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन तथा परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन एवं अध्यक्ष, राज्य सड़क परिवहन निगम को वर्तमान पद के साथ महानिरीक्षक, निबंधन, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही आर्यका अखौरी, विशेष सचिव, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश शासन को वर्तमान पद के साथ निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।