मैनपुरी: मामूली विवाद में दबंगों का तांडव, लाठी-डंडों से हमला, महिला समेत तीन घायल

मैनपुरी के प्रोहिताना मोहल्ले में मामूली विवाद के बाद दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना में महिला समेत तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि हमलावर जान से मारने की नीयत से हमला कर रहे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 18 January 2026, 4:24 PM IST
google-preferred

Mainpuri: शहर के बीचों-बीच मामूली कहासुनी कब हिंसा में बदल जाए। इसका अंदाजा मैनपुरी के प्रोहिताना मोहल्ले में देखने को मिला। एक छोटे से विवाद ने ऐसा उग्र रूप लिया कि दबंगों ने लाठी-डंडे उठा लिए और सरेआम हमला कर दिया। घटना में एक युवक और एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में कैद होकर रह गए।

कहासुनी से शुरू हुआ विवाद

यह पूरा मामला मैनपुरी जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोहिताना मोहल्ले का है। स्थानीय लोगों के मुताबिक किसी बात को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई। शुरू में मामला सामान्य लगा, लेकिन देखते ही देखते दबंग किस्म के लोगों ने अपना आपा खो दिया और युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

बीच-बचाव करने पर महिला पर भी हमला

जब युवक की चीख-पुकार सुनकर महिला और अन्य लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। आरोप है कि दबंगों ने महिला सहित अन्य लोगों पर भी लाठियों से ताबड़तोड़ वार किए। इस हमले में कुल तीन लोग घायल हो गए। जिनमें एक महिला भी शामिल है। मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे अपने घरों में दुबक गए।

Mainpuri Politics: मैनपुरी में सुनी गई जनता की समस्याएं, जानिये पूरा अपडेट

थाने पहुंचा पीड़ित पक्ष

घटना के बाद घायल पीड़ित पक्ष सीधे शहर कोतवाली थाने पहुंचा और दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि हमलावर जान से मारने की नीयत से हमला कर रहे थे। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

शहर कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपित दबंगों को हिरासत में ले लिया। घायलों को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेजा गया। जहां उनका इलाज कराया गया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सड़कों पर कहर: सोनभद्र और मैनपुरी में भीषण हादसे, दो की मौत

इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता

घटना के बाद किसी भी तरह की दोबारा हिंसा न हो, इसके लिए मोहल्ले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। शहर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निगरानी की जा रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 18 January 2026, 4:24 PM IST

Advertisement
Advertisement