हिंदी
नूंह जिले के KMP एक्सप्रेसवे पर पांच भारी वाहनों की टक्कर में दो की आग में मौत और सवा करोड़ रुपये का अमेजन सामान जलकर राख। चार घंटे तक जाम लगा, पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
KMP एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद जले वाहन
Nooh: नूंह जिले के तावडू उपमंडल में रविवार सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ। मोहम्मदपुर अहिर थाना क्षेत्र में गांव सबरस और गुढ़ी के बीच सुबह करीब 8 बजे पांच भारी वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। एक बड़े वाहन के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे वाहनों में चेन रिएक्शन हुआ और देखते ही देखते रोड़ी से लदा डंपर और अमेजन कंपनी का कंटेनर आग की भेंट चढ़ गए।
दो की जिंदा जलकर मौत
हादसे में आग इतनी तेजी से फैली कि डंपर चालक राकेश (27) निवासी रंहिया का बास थाना पाटन जिला सीकर (राजस्थान) और परिचालक देशराज निवासी कोटपूतली (राजस्थान) को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। दोनों की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। अन्य वाहनों में सवार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने मदद कर सुरक्षित बाहर निकाला।
सवा करोड़ रुपये का माल हुआ राख
अमेजन कंपनी का कंटेनर गुरुग्राम से लखनऊ जा रहा था। जिसमें कपड़े, जूते, मोबाइल और अन्य सामान भरा हुआ था। आग लगने से करीब सवा करोड़ रुपये का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। कंटेनर मालिक अश्वनी कुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। कुछ बचा हुआ सामान ट्रैक्टर से हटाया गया, लेकिन मौके पर जमा भीड़ द्वारा सामान उठाने की कोशिश को पुलिस ने रोक दिया।
6 किलोमीटर तक जाम, 4 घंटे बाद खुला रास्ता
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जो पचगांव होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-8 तक पहुंच गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। क्रेन और जेसीबी की मदद से जली हुई गाड़ियों को हटाया गया और चार घंटे बाद यातायात सुचारू हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने दी जानकारी
सूचना मिलते ही धुलावट ट्रैफिक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार और मोहम्मदपुर अहिर थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शी वाहन चालक बंटी और लांगुरिया चौधरी ने बताया कि मानेसर से पलवल की ओर जाते समय आगे एक वाहन ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे पीछे से आ रहे कंटेनर और डंपर टकरा गए और आग फैल गई। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। हादसे में एक डंपर, एक कंटेनर और तीन ट्रेलर क्षतिग्रस्त हुए हैं। धुलावट ट्रैफिक थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे और सर्द मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतें और यातायात नियमों का पालन करें।