Mainpuri News: घर पर अकेली थी रागिनी… फिर आगे जो हुआ, उसने सबको झकझोर दिया

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में जमीन के मामूली विवाद ने एक युवती की जान ले ली। शुक्रवार देर शाम हुए इस हिंसक झगड़े में 25 वर्षीय रागिनी, जो उस समय घर पर अकेली थी, को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 October 2025, 12:01 PM IST
google-preferred

Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में जमीन के मामूली विवाद ने एक युवती की जान ले ली। शुक्रवार देर शाम हुए इस हिंसक झगड़े में 25 वर्षीय रागिनी, जो उस समय घर पर अकेली थी, को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इलाज के लिए लाए जाने पर जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।

तीन महीने से चल रहा था जमीन को लेकर विवाद

घटना ग्राम तिगवा की है, जहां जयपाल सिंह की बेटी रागिनी अपने घर पर अकेली थी। पड़ोसी अजीत, नीलू और उनके दो भाई करीब 5 फीट जमीन को लेकर जयपाल के परिवार से तीन महीने से विवाद कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस विवाद को लेकर कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

मैनपुरी में सरेआम गुंडागर्दी: नमकीन के विवाद में चली गोली, जानें ऐसा क्या हुआ?

घर में अकेली थी रागिनी, दरवाजे पर खड़ी थी

शुक्रवार शाम विवाद अचानक हिंसक हो गया जब अजीत, नीलू और उनके दोनों भाई जयपाल सिंह के घर पहुंचे। आरोप है कि चारों ने गाली-गलौज करते हुए रागिनी के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी, जब वह दरवाजे पर अकेली खड़ी थी। घर पर उस वक्त और कोई मौजूद नहीं था। मारपीट के बाद रागिनी बेहोश हो गई।

जिला अस्पताल में तोड़ा दम

स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने रागिनी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है और ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया।

परिजनों ने उठाई पुलिस की लापरवाही पर उंगली

मृतका के भाई अभिषेक कुमार ने आरोप लगाया है कि अगर पुलिस ने समय रहते पुराने विवाद पर कार्रवाई की होती, तो आज उसकी बहन जिंदा होती। उन्होंने कहा, "मेरी बहन की मौत मारपीट से हुई है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।"

मैनपुरी में जमीनी विवाद से परेशान महिला, जिला मुख्यालय पर किया आत्मदाह का प्रयास; मची अफरा-तफरी

पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि घटना की एफआईआर दर्ज की जा रही है, और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 11 October 2025, 12:01 PM IST