मैनपुरी में सरेआम गुंडागर्दी: नमकीन के विवाद में चली गोली, जानें ऐसा क्या हुआ?

बिछवा थाना क्षेत्र में करीमगंज मार्ग पर रंगदारी में नमकीन मांगने को लेकर हुए विवाद में एक दबंग ने दुकानदार के जीजा को गोली मार दी। पहले गाली-गलौज फिर मारपीट और फिर पिस्टल से फायरिंग हुई। गोली बाएं कंधे पर लगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 October 2025, 11:49 AM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद के थाना बिछवा क्षेत्र में बुधवार को एक छोटी-सी बात ने हिंसक रूप ले लिया। जहां करीमगंज मार्ग पर स्थित गंगा सहाय पेट्रोल पंप के सामने उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक दबंग ने रंगदारी दिखाते हुए दुकानदार के जीजा को गोली मार दी। गोलीबारी की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

दुकान के पास ही है शराब का ठेका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददात के अनुसार, यह घटना कस्बा बिछवा के करीमगंज रोड पर घटी। यहां एक व्यक्ति ने किराए की दुकान में नमकीन, चाउमीन, पानी गिलास, सिगरेट वगैरह की छोटी सी दुकान चला रखी थी। दुकान के पास ही शराब का ठेका भी है, जिस कारण इलाके में आए दिन असामाजिक तत्वों की आवाजाही बनी रहती है।

मुफ्त में नमकीन और गिलास लेता था आरोपी

इसी इलाके का दबंग, जिसका नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र दुर्ग विजय सिंह चौहान बताया जा रहा है, लंबे समय से दुकान से मुफ्त में नमकीन और पानी के गिलास मांगता आ रहा था। जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगने की हिम्मत की तो दबंग आगबबूला हो गया और गाली-गलौज पर उतर आया।

रील बनाते-बनाते अचानक गायब हो गई दो नाबालिक लड़कियां, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानें कहां हुई बरामद?

गाली-गलौज और हंगामा सुनकर दुकानदार का जीजा राधा चरण मौके पर पहुंचा और दबंग से शांत रहने को कहा। राधा चरण ने जब दुकानदार का परिचय दिया और बात को सुलझाने की कोशिश की, तो लक्ष्मण सिंह और उसके बीच कहासुनी हो गई।

लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली

कहा-सुनी के बीच ही दबंग ठाकुर ने पहले तो अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर किया और फिर राधा चरण को निशाना बनाते हुए गोली चला दी। गोली उसके बाएं कंधे पर जा लगी। घायल अवस्था में लोगों ने राधा चरण को तुरंत जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बिछवा थाना पुलिस ने दबंग ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। आरोपी की पहचान होने के बावजूद अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे लोगों में रोष है।

Mumbai Airport पर 34 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति पूर्व प्रधान का बड़ा भाई है और इलाके में उसका खासा दबदबा माना जाता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 9 October 2025, 11:49 AM IST