Mumbai Airport पर 34 करोड़ का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

मुंबई में ड्रग्स की बड़ी खेप को जब्त किया हैं। सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई हवाई अड्डे पर तीन अलग-अलग मामलों में 34.21 करोड़ रुपये मूल्य के संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी की कोशिश कर रहे पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 October 2025, 5:02 AM IST
google-preferred

Mumbai: मायानगरी मुंबई में ड्रग्स की बड़ी खेप को जब्त किया हैं। कस्टम विभाग ने मुंबई हवाई अड्डे पर तीन अलग-अलग मामलों में 34.21 करोड़ रुपये मूल्य के संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा की तस्करी की कोशिश कर रहे पांच यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर मुंबई सीमा शुल्क की हवाई अड्डा इकाई ने इन यात्रियों को सोमवार को उस समय गिरफ्तार किया जब वे विदेश से भारत में ड्रग्स की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।

हाइड्रोपोनिक गांजा

Mumbai News: यात्रियों के आभूषण चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार, इतने लाख रुपये के आभूषण जब्त 

पहले मामले में सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने थाईलैंड के फुकेट से छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एक यात्री को रोका। उन्होंने बताया कि उसके सामान की जांच के दौरान, 6.37 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद किया गया, जिसका अवैध बाजार मूल्य लगभग 6.37 करोड़ रुपये है।

Mumbai Murder: चाकू और बीयर की बोतलों से युवक की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

कितनी है कीमत?

दूसरे मामले में बैंकाक से आए एक यात्री को 17.86 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा के साथ पकड़ा गया, जिसकी अवैध बाजार में कीमत 17.86 करोड़ रुपये है। वहीं, तीसरे मामले में फुकेट से आए तीन यात्रियों को 9.96 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक गांजा के साथ पकड़ा गया, जिसकी कीमत 9.96 करोड़ रुपये है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 9 October 2025, 5:02 AM IST