हिंदी
यूपी एसटीएफ ने तस्करों का सफाया करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद की है।
कानपुर में हथियार तस्करी का पर्दाफाश
Lucknow: यूपी एसटीएफ अपराध पर नकेल कसने के लिए अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। एसटीएफ ने अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 4 पिस्टल और 7 मैगजीन बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान स्वदेश कुमार सिंह पुत्र स्व० रूपेन्द्र सिंह निवासी नौगवा रिवरिया पोस्ट चौराईपुर जिला मैनपुरी के रूप में हुई है। एसटीएफ ने अभियुक्त से 4 पिस्टल, 7 मैगजीन और 1100 रुपए नकद बरामद की है।एसटीएफ ने अभियुक्त की गिरफ्तारी शनिवार को जीटी रोड झकरकटी से जरीब चौकी जाने वाला रास्ता, थाना क्षेत्र सीसामऊ कमिश्नरेट कानपुर से की है।
जानकारी के अनुसार एसटीएफ उप्र को अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ उ०प्र० की कई टीमों को ऐसे गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
Prayagraj Crime: एसटीएफ को बड़ी सफलता, 50 हजार का इनामी लुटेरा हिमांशु उर्फ सचिन शुक्ला गिरफ्तार
जिसके अनुलापन में श्री दिनेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ०प्र० लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस०टी०एफ फील्ड इकाई, कानपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।निरीक्षक श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ०नि० राहुल परमार, मुख्य आरक्षी सुशील कुमार दिवाकर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति धार, इन्दौर मध्य प्रदेश से अवैध असलहे की खेप लेकर कानपुर नगर आयेगा, जिसकी आपूर्ति थाना क्षेत्र सीसामऊ में होनी है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा जीटी रोड थाना क्षेत्र सीसामऊ से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त स्वदेश कुमार सिंह ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अवैध पिस्टल मध्यप्रदेश के जनपद धार से बन्टे भाटिया नामक व्यक्ति से लेकर आया था। वह अवैध पिस्टलों की सप्लाई करता है। उपरोक्त पिस्टल की सप्लाई कानपुर में करनी थी।
उसने बताया कि वह मध्य प्रदेश से प्रति पिस्टल 20-25 हजार में खरीदकर कानपुर व आस-पास के क्षेत्रों में 35-40 हजार रूपये में बेचता है। गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
यूपी में 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम कटे, SIR के फाइनल आंकड़े में जानिये किसके वोट हटे?
गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ थाना सीसामऊ, कमिश्नरेट कानपुर में मु०अ०सं० 75/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।