Mainpuri News: परिवार में चल रही जमीन रंजिश ने बढ़ाया तनाव, महिला पर हुई हिंसा, पुलिस की कार्रवाई पर उठे सवाल

मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र में घरेलू रंजिश के चलते महिला के साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया। पीड़िता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एसपी मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 11 January 2026, 5:55 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी के थाना बेवर क्षेत्र के गांव बिलसड़ा से एक महिला के साथ मारपीट और अभद्रता का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता रेखा देवी पत्नी सुरजीत ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ लगातार गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी।

पारिवारिक विवाद और जमीन को लेकर तनाव

पीड़िता के अनुसार, उसके पति सुरजीत मूल निवासी हैं और परिवार में लंबे समय से जमीन और पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते आरोपी पक्ष आए दिन गाली-गलौज करता रहता है और हाल ही में यह हिंसा चरम पर पहुँच गई।

थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप

रेखा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उसने थाना बेवर में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने न तो उसकी रिपोर्ट उचित रूप से दर्ज की और न ही मेडिकल परीक्षण कराया।

Crime in UP: मैनपुरी में एक साथ 43 अभियुक्त गिरफ्तार, इन थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी

सुबह के समय हिंसक वारदात

पीड़िता ने बताया कि घटना उस दिन सुबह करीब आठ बजे हुई, जब आरोपी लाठी-डंडों के साथ उसके घर में घुस आए। उन्होंने न केवल रेखा देवी के साथ मारपीट की, बल्कि उसके पति सुरजीत और बच्चों के साथ भी हिंसक व्यवहार किया। आरोपियों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे पूरे परिवार में दहशत फैल गई।

पीड़िता की गुहार और न्याय की मांग

महिला के साथ मारपीट

घटना के बाद पीड़िता ने मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी से न्याय की गुहार लगाई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। उसने कहा कि यदि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो उसका परिवार और अन्य ग्रामीण असुरक्षित महसूस करेंगे।

पुलिस का बयान और जांच प्रक्रिया

इस मामले में पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही आवश्यक कानूनी कदम उठाए जाएंगे। अधिकारियों ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पारिवारिक विवादों की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच को शीघ्र निष्पक्ष और प्रभावी बनाया जाएगा।

मैनपुरी में दहेज विवाद में पुराने मुकदमे में नई उथल-पुथल, पुलिस जांच पर उठे गंभीर सवाल

ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा और पुलिस पर सवाल

घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में पारिवारिक विवादों और पुलिस की प्रभावशीलता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में पुलिस को त्वरित और न्यायसंगत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि पीड़ितों का विश्वास बनाए रखा जा सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 11 January 2026, 5:55 PM IST

Advertisement
Advertisement