

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दंबगो का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला डॉक्टर कपूर वाली गली निवासी खुशबू पत्नी मोहित कुमार आज एसपी कार्यालय पहुंची, एसपी कार्यालय पहुंचकर खुशबू ने पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम एक एक शिकायती पत्र दिया है।
पीड़ित ने दी एसपी को शिकायत
Mainpuri: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दंबगो का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला डॉक्टर कपूर वाली गली निवासी खुशबू पत्नी मोहित कुमार आज एसपी कार्यालय पहुंची, एसपी कार्यालय पहुंचकर खुशबू ने पुलिस अधीक्षक महोदय के नाम एक एक शिकायती पत्र दिया है।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित मोहित की पत्नी ने बताया है कि कुछ समय पहले जूता चप्पल बनाने वाली मशीन लगाने के लिए ज्ञान प्रकाश के मकान को किराए पर लिया था। जिसमें अभी भी जूता चप्पल बनाने वाली मशीन है और सामान रखा हुआ है।
पीड़िता खुशबू ने अपने मकान मालिक ज्ञान प्रकाश पर आरोप लगाते हुए बताया है, कि बीते 31 अगस्त को समय लगभग सुबह 11:30 बजे जब आप घर पर अपना काम कर रही थी, तभी आरोपी ज्ञान प्रकाश निवासी मोहल्ला मिश्राना मैनपुरी अपनी पत्नी के साथ आए और 22 लाख रुपए और किराए पर दिए गए। मकान का किराया मांगने लगे और आरोपी ज्ञान प्रकाश ने यही भी कहा कि अगर मेरे 22 लख रुपए वापस नहीं करोगी तो तुम्हारी मशीनों और घर में रखे सामान पर हम कब्जा कर लेंगे।
आरोपी ज्ञान प्रकाश की बात सुनते ही पीड़िता खुशबू कहने लगे कि हमने आपसे रुपए कब उधार लिए हैं, इतना सुनते ही आरोपी ज्ञान प्रकाश और उनकी पत्नी पीड़िता खुशबू के साथ मारपीट करने लगे और पिता खुशबू से उसके मकान की चाबी छीन ली और अपने साथ ले गए।
पीड़िता खुशबू ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी ज्ञान प्रकाश के संबंध भाजपा के नेताओं से हैं। इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को दिए शिकायती पत्र में यह भी बताया है कि मेरे और मेरे पति के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके जिम्मेदार ज्ञान प्रकाश गुप्ता होंगे।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, तो वहीं पीड़ित और उसके पति को न्याय का आश्वासन दिया है।