दोस्त के साथ गया युवक, अगले दिन गड्ढे में मिला शव; हत्या की आशंका से महराजगंज में सनसनी

महराजगंज में सड़क किनारे गड्ढे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने दोस्त पर बहला-फुसलाकर ले जाने और हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से अहम सामान बरामद कर जांच शुरू कर दी है। हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं से मामले की छानबीन की जा रही है।

Maharajganj: महराजगंज जनपद के चौक-निचलौल मार्ग पर टीकर से पड़री कला गांव के सिवान में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सड़क किनारे एक गड्ढे में एक युवक का शव पड़ा मिलासुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दीकुछ ही देर में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक के परिजनों ने इसे सामान्य सड़क दुर्घटना मानने से साफ इनकार कर दिया हैउनका आरोप है कि युवक की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई हैपरिजनों के अनुसार, युवक को बहला-फुसलाकर घर से बाहर बुलाया गया और फिर उसकी जान ले ली गईशव को सबूत मिटाने के इरादे से सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया

दोस्त पर गंभीर आरोप

मृतक के बड़े भाई फणीन्द्र गुप्त ने बताया कि सोमवार की शाम करीब पांच बजे उसके भाई का एक दोस्त घर आया थाउसने किसी काम का बहाना बनाकर युवक को अपने साथ ले गयाइसके बाद से युवक घर वापस नहीं लौटापरिजनों ने उसी रात से उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिलादो दिन बाद बुधवार सुबह शव मिलने की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया

मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम

घटना की सूचना मिलते ही सुबह करीब आठ बजे चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंचीपुलिस ने तत्काल क्षेत्राधिकारी निचलौल और फोरेंसिक टीम को बुलायाक्षेत्राधिकारी निचलौल शिवप्रताप सिंह की मौजूदगी में शव को गड्ढे से बाहर निकलवाया गया और घटनास्थल की गहन जांच की गईपुलिस ने आसपास के इलाके को घेरकर साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की

भ्रष्टाचार पर DM की सख्ती: महराजगंज में DPRO की बड़ी कार्रवाई, ग्राम पंचायत सचिव सस्पेंड

घटनास्थल से अहम सामान बरामद

पुलिस को मौके से मृतक की टोपी, जूता और मोटरसाइकिल बरामद हुई हैइन सामानों की स्थिति को देखते हुए मामला और भी संदिग्ध प्रतीत हो रहा हैपुलिस इन सबूतों के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई और आखिरी बार वह किसके साथ देखा गया था

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गयापिता सिंघासन, माता कलावती और भाई नागेंद्र, फणीन्द्रहरेंद्र का रो-रोकर बुरा हाल हैपरिजन लगातार एक ही मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और मामले का खुलासा हो

पहाड़ के जंगल पूस-दिसंबर में धू-धू कर जल, वन विभाग ने बताई मामूली आग; लाखों की वन संपदा राख

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

थानाध्यक्ष चौक ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कर रही हैउन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगीफिलहाल पुलिस हत्या और सड़क दुर्घटना, दोनों एंगल से जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके

इलाके में दहशत और आक्रोश

घटना के बाद से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल हैलोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा हैग्रामीणों का कहना है कि अगर यह हत्या है तो दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिएपुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 31 December 2025, 12:35 PM IST

Advertisement
Advertisement