Maharajganj News: पावर हाउस में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग और जर्जर तार ऊंचाई का विवाद गहराया, जेई पर लगे गंभीर आरोप

भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर जेई राकेश कुमार पर बिना किसी सरकारी आदेश और बिना स्वीकृत इस्टीमेट के कोल्हुई के नौतनवा रोड पर मदनी इंटर कॉलेज वाली गली में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग और लोटन रोड स्थित भारत मैरेज हॉल के पीछे तार-पोल शिफ्टिंग कराने का आरोप लगाया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 December 2025, 7:32 PM IST
google-preferred

Maharajganj: कोल्हुई स्थित विद्युत उपकेंद्र में ट्रांसफार्मर स्थानांतरण और तार-पोल शिफ्टिंग को लेकर जेई राकेश कुमार पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है।

धन उगाही का आरोप

भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजकर जेई राकेश कुमार पर बिना किसी सरकारी आदेश और बिना स्वीकृत इस्टीमेट के कोल्हुई के नौतनवा रोड पर मदनी इंटर कॉलेज वाली गली में ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग और लोटन रोड स्थित भारत मैरेज हॉल के पीछे तार-पोल शिफ्टिंग कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे “धन उगाही” करार देते हुए कहा कि इस कार्य से क्षेत्र में जनरोष फैला है और सरकार की छवि धूमिल हो रही है। पूर्व विधायक ने जेई को तत्काल हटाने और विभागीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

Maharajganj DM ने धान खरीद और उर्वरक बिक्री का किया निरीक्षण, किसानों से की ये अपील

जनहित व सुरक्षा के लिए

दूसरी ओर जेई राकेश कुमार ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि हाईटेंशन तार काफी जर्जर हो चुके थे और बहुत नीचे लटक रहे थे, जिससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता था। जनहित और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही तारों को ऊंचा कराया गया। उन्होंने इसे नियमित रख-रखाव का कार्य बताया और कहा कि आरोप पूरी तरह निराधार हैं। उच्चाधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं।

Maharajganj News: खोन्हौली गांव में विशाल अजगर का आतंक, सुरक्षित किया गया रेस्क्यू

राजनीतिक दखल से मामला गरमाया

पूर्व विधायक द्वारा मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुंचने से मामला अब विभागीय से राजनीतिक हो गया है। एक पक्ष सुरक्षा के लिए किए गए कार्य को जरूरी बता रहा है तो दूसरा पक्ष बिना अनुमति और पारदर्शिता के काम पर सवाल उठा रहा है।विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों ने अभी तक आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन जांच शुरू होने की बात कही जा रही है। आने वाले दिनों में इस प्रकरण का सच सामने आने की उम्मीद है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 2 December 2025, 7:32 PM IST