Maharajganj News: एक फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर नदारद

महाराजगंज में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 24 June 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सिसवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रुदलापुर गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गंभीर उपेक्षा का शिकार हो गया है। यहां स्वास्थ्य सेवाएं एकमात्र फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही हैं। जबकि केंद्र पर कुल पांच स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की गई है, जिनमें एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट, एक वार्डबॉय और दो स्टाफ नर्स शामिल हैं। लेकिन डॉक्टर के नियमित रूप से अनुपस्थित रहने के चलते स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर की गैरमौजूदगी के कारण उन्हें मामूली इलाज के लिए भी करीब 35 किलोमीटर दूर जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता है। इससे न केवल उनका समय बर्बाद होता है बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान उठाना पड़ता है। आकस्मिक स्थिति में कई बार उन्हें महंगे निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थानीय निवासियों ने बताया कि डॉक्टर की अनुपस्थिति की शिकायत कई बार उच्चाधिकारियों से की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। रुदलापुर स्वास्थ्य केंद्र से दर्जनों गांवों के लोग इलाज के लिए आते हैं, मगर डॉक्टर न मिलने के कारण बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ता है।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाए और डॉक्टर की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि लोगों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर इलाज मिल सके।

Location : 

Published :