Maharajganj News: सेकेंडरी स्कूल में नवोदय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न; 289 विद्यार्थियों ने लिया भाग

सिसवा कस्बे के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), महराजगंज, की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित प्रवेश परीक्षा उत्कृष्ट प्रबंधन और शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 December 2025, 8:22 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के सिसवा कस्बे के प्रतिष्ठित सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी), महराजगंज, की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित प्रवेश परीक्षा उत्कृष्ट प्रबंधन और शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।

​विद्यालय के संरक्षक, श्री ओ.ए. जोसेफ़, ने परीक्षा से संबंधित आंकड़े जारी करते हुए बताया कि कुल 360 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 289 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 71 बच्चे अनुपस्थित रहे।

Maharajganj News: इंटर कॉलेज आनन्दनगर में आयकर विभाग ने किया जागरूकता कार्यक्रम

परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था विद्यालय के कुल 15 सुसज्जित कक्षों में की गई थी, जिससे उन्हें परीक्षा देने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

​परीक्षा का सफल संचालन विद्यालय की अनुभवी टीम के सख्त निर्देशन में किया गया। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी और प्रबंधन प्रमुख सदस्यों ने किया। जिसमें ​परीक्षा प्रबंधक बिंसी जोसेफ, ​प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, ​एग्जाम कंट्रोलर प्रेमसागर चौबे रहे।

Maharajganj के DM संतोष कुमार शर्मा ने लगाई ग्राम चौपाल, सैकड़ों मरीजों का किया गया उपचार

सुरक्षा एवं पारदर्शिता ​परीक्षा की उच्च स्तरीय पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए विद्यालय परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। प्रशासनिक सहयोग और आंतरिक प्रबंधन के समन्वय से, संपूर्ण परीक्षा आयोजन अत्यंत शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रहा, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि सभी छात्र बिना किसी बाधा के अपनी परीक्षा दे सकें।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 December 2025, 8:22 PM IST