हिंदी
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से पिछले कुछ दिनों से एक नाबालिग लड़की लापता है, जिसकी तलाश में परिवार के लोग परेशान हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुरन्दरपुर थाना, महराजगंज
महराजगंज: महराजगंज के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव से पिछले कुछ दिनों से एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की लापता है, जिसकी तलाश में परिवार के लोग परेशान हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बेटी के न मिलने पर आखिरकार उसकी मां ने थाने का दरवाजा खटखटाया और न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी 22 अप्रैल से लापता है। पीड़िता का आरोप है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। परिवार वालों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारी और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन लड़की का कुछ पता नहीं चल सका।
वहीं लड़की के गायब होने से परिवार का बुरा हाल है। मां ने बताया कि उन्होंने हर संभव प्रयास किया, लेकिन जब कोई पता नहीं चला तो उन्हें मजबूरन थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी को जल्द से जल्द ढूंढ निकाला जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बता दें कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु.अ.सं. 0091/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के अंतर्गत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच की जा रही है। वहीं पुरंदरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के गायब होने की सूचना मिलते ही आवश्यक कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच टीम गठित कर दी गई है। टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है।
गांव में इस घटना के बाद से दहशत का माहौल है और लोग अपने बच्चों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। परिजन अब भी बेटी की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।