

कोल्हुई थाना क्षेत्र में बल्ब लगाते समय एक युवक करेंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक लवकुश (फाइल फोटो)
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के इलाहावास टोला फाहिमाबाद में रविवार रात एक दुखद हादसा हो गया। जहां, 29 वर्षीय युवक लव कुश की बल्ब लगाते समय करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है और मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लव कुश रविवार रात अपने कमरे में बल्ब लगा रहा था। इसी दौरान वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया और जमीन पर गिर पड़ा। कुछ देर बाद जब परिजनों ने उसे बेहोश पड़ा देखा, तो उन्होंने उसे जगाने की कोशिश की। लेकिन कोई हलचल न होने पर परिवार में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए और आनन-फानन में लव कुश को नजदीकी निजी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं लव कुश की असामयिक मृत्यु से उसके पिता पूरी तरह बेसुध हैं, जबकि पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग सांत्वना देने के लिए परिवार के पास पहुंच रहे हैं, लेकिन परिजनों का दुख देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं। सूचना मिलते ही कोल्हुई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उपनिरीक्षक शाहनवाज खान ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लाइनमैन को करेंट लगने से आई चोटें
वहीं बीते दिन नौतनवां क्षेत्र में एक दुखद हादसा सामने आया, जहां बिजली विभाग के एक संविदा लाइनमैन को विद्युत की चपेट में आने के कारण गंभीर चोटें आईं। यह घटना सोनौली विद्युत उपकेंद्र के चकदह फीडर क्षेत्र में शनिवार दोपहर की है, जहां 26 वर्षीय जमीउल्लाह पुत्र वली मोहम्मद, बुरी तरह झुलस गया। इस हादसे ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया, बल्कि बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।