

महराजगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब जिला विकास अधिकारी की सरकारी गाड़ी ने 8 वर्षीय बच्ची को कुचल दिया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय नागरिकों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
भीख मांग रही बच्ची की मौत
Maharajganj: महराजगंज में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) की सरकारी गाड़ी ने सड़क किनारे भीख मांग रही 8 वर्षीय मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह हादसा गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के पास हुआ। जिला विकास अधिकारी की सरकारी टाटा सूमो गाड़ी (नंबर UP 56 G 0177) छुट्टी पर घर गए अधिकारी को लेने गोरखपुर गई थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने मेडिकल कॉलेज के बाहर वाहन खड़ा किया था, तभी सड़क किनारे भीख मांग रही बच्ची ने गाड़ी का शीशा खटखटाया। उसी समय चालक ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ा दी और बच्ची पहियों के नीचे आ गई। बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। जिसके बाद मेडिकल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर चौकी पर खड़ा कर दिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस पूरे मामले पर जिला विकास अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में कहा, “मैं गाड़ी में मौजूद नहीं था। मेरा ड्राइवर मुझे लेने आया था, लेकिन मुझसे मुलाकात नहीं हो पाई। हादसे की जानकारी बाद में मिली।”
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। यह भी जांच की जा रही है कि हादसे के वक्त गाड़ी कौन चला रहा था और गाड़ी में कौन कौन बैठा था। क्या लापरवाही की गई। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने मासूम की मौत पर गहरा दुख जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज विकास मिश्रा ने बताया कि एक लड़की की मौत हुई है जांच जारी है।