Maharajganj News: जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर बृजमनगंज में निकला भव्य जुलूस, गौसिया नौजवान कमेटी ने की अगुवाई

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद स्थित बृजमनगंज के ग्राम नयनसर में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर गौसिया नौजवान कमेटी के नेतृत्व में एक भव्य जुलूस निकाला गया। यह जुलूस शांति, एकता और धार्मिक उत्सव का प्रतीक बना।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 5 September 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के पावन अवसर ईद मिलादुन्नबी पर बृजमनगंज ब्लॉक के ग्राम नयनसर में बुधवार को एक भव्य और शांतिपूर्ण जुलूस का आयोजन किया गया। इस जुलूस का नेतृत्व गौसिया नौजवान कमेटी ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इन क्षेत्रों से होकर निकला जुलूस

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुक्रवाह की सुबह 7:30 बजे यह जुलूस मदरसा फैजाने शोएबुल औलिया शमशुल उलूम से प्रारंभ हुआ। इसकी देखरेख में हाफिज सलमान, अब्दुल मोबीन, सुब्हान खान, हजरत अली उर्फ गन गन भाई, इद्रीश खान, हाजी मोलहुद्दीन, जमीर अहमद और हाजी इरशाद हुसैन सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। जुलूस नयनसर से आरंभ होकर सोनौली, छबिलालपुर, गुलजार नगर, रामदीनपुर, नया श्रीरामपुर, चौरी, भरतपुर, रामदयालपुर, टीकूर, नंदनगर, फूलमनहा और रमजानपुर होते हुए शाम 4 बजे मदरसे में संपन्न हुआ।

जर्दा और शरबत से हुआ स्वागत

इस धार्मिक आयोजन के दौरान स्थानीय गांववालों ने प्रतिभागियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। शिरकत करने आए लोगों को शिरनी, जर्दा और ठंडा शरबत वितरित किया गया, जिससे आपसी भाईचारे और सौहार्द का संदेश पूरे क्षेत्र में फैला।

जुलूस में ये हुए शामिल

जुलूस में शामिल प्रमुख नामों में सैफ अली, रियाजुद्दीन, बेलाल, जियाउद्दीन, अजमल, दिलशाद, दिलमान, ताहिर खान, सुहेल खान, जिलाजीत, नदीम, ज़ाकिर, परवेज़ शाह, मो. शमीम, उस्मान, मो. असलम और जमील शामिल रहे। इनके साथ-साथ गौसिया नौजवान कमेटी के सभी सदस्य पूरे आयोजन में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

इस पूरे जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भी पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे और किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो। ईद मिलादुन्नबी का यह आयोजन न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि इससे सामाजिक एकता, भाईचारा और सौहार्द को भी बल मिला। जुलूस में नात-ए-पाक पढ़ी गईं, और इस्लाम धर्म के संदेशों को गीतों और नारों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया गया।

आयोजन के समापन पर मदरसे में दुआ कराई गई और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कमेटी ने इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Location :