

महराजगंज में बिजली चेकिंग अभियान शुरू होते ही लोगों में खलबली मच गई। पूरी खबर पढ़े डाइनामाइट न्यूज पर
चैकिंग करते बिजली अधिकारी
महराजगंज: जनपद में शासन के निर्देश पर मंगलवार को सिसवा विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ और अवर अभियंता की गठित टीम ने सिसवा कस्बा व देहात क्षेत्र में बकायादारों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। सुबह चेकिंग अभियान शुरू होते ही लोगों में खलबली मच गई।
चोरी से बिजली का उपभाेग करने और बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने सिसवा टाउन व देहांत क्षेत्र में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया। जहा उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने खुद मोर्चा संभाला। उन्होंने सिसवा कस्बे के रेलवे स्टेशन, सायर स्थान चौराहा नौका टोला, सब्जी मंडी, इस्टेट चौक, दक्षिण टोला में पहुंचकर एक-एक कनेक्शन की अपने सामने जांच कराई। जहां बिजली बकाये में 130 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर अभियंता सुजीत चौरसिया ने बताया कि करीब 2.53 लाख जमा कराए गए। जबकि शाम को सभी मीटर रीडरों को बुलाकर शत प्रतिशत रीडिंग के निर्देश दिए गए। चेतावनी दी कि गड़बड़ी मिलने पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान 10 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया होने पर बकायादारों के वहां विद्युत विच्छेदन किए गए।
उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि इस प्रकार की सघन छापेमारी जारी रहेगी और किसी को भी बकाया बिल या बिजली चोरी के मामलों में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील किए कि वे समय से बिजली का बिल जमा कर ले। और वैध तरीके से ही बिजली का उपभोग करें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। बिजली विभाग के अभियान टीम में जमील अहमद, शिवनाथ, मुकेश, अजय, नाजीर, कन्हैया, प्रदुम्न, बबलू, अजय, संजय, सन्नी सहित आदि लाइनमैन मौजूद रहे।