Maharajganj News: बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही; जर्जर तारों से जनता परेशान, लगातार फाल्ट से बढ़ी मुश्किलें
बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण आम जनता को लगातार अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर हाईटेंशन तारों को बदलने के बजाय अधिकारी अस्थायी जुगाड़ से काम चला रहे हैं, जिससे बिजली आपूर्ति में बार-बार व्यवधान हो रहा है। गर्मी की तपिश में बेहाल लोग रातें सड़कों पर काटने को मजबूर हैं, जबकि विभाग की मनमानी से उनकी मुश्किलें और बढ़ रही हैं। यह स्थिति न केवल सुरक्षा को खतरे में डाल रही है, बल्कि विभाग की जवाबदेही पर भी सवाल खड़े कर रही है।