Python In Gorakhpur: विंध्यवासिनी पार्क के पास अजगर ने मचाया हड़कंप, लोगों में दहशत

गोरखपुर के विंध्यवासिनी पार्क के पास अजगर ने हड़कंप मचा दिया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल हैं। अचानक एक बड़े अजगर की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

गोरखपुर: शहर के हृदय स्थल सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के समीप विंध्यवासिनी पार्क के निकट मंगलवार की शाम एक विशाल अजगर के दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब स्थानीय निवासी और राहगीर पार्क के आसपास टहल रहे थे। अचानक एक बड़े अजगर की मौजूदगी ने सभी को चौंका दिया, जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों में दहशत

इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी, और सोशल मीडिया पर भी यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।राहगीर देवेंद्र कुमार चौधरी, जो उस समय मौके पर मौजूद थे, ने बताया कि अजगर करीब 8-10 फीट लंबा था और पार्क के पास झाड़ियों के बीच रेंग रहा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा, "शुरुआत में हमें लगा कि यह कोई साधारण सांप है, लेकिन जब करीब से देखा तो यह विशाल अजगर था। लोग डर के मारे दूर खड़े होकर तमाशा देख रहे थे, लेकिन कुछ जिज्ञासु लोग नजदीक जाकर तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे।" अजगर भीड़ की वजह से सहमा हुआ दिखा और इधर-उधर सरकने की कोशिश कर रहा था।

वन विभाग ने संभाला मोर्चा

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और अजगर को सुरक्षित पकड़ने की प्रक्रिया शुरू की। वन विभाग के कर्मचारी रमेश यादव ने बताया कि अजगर संभवतः पास के जंगल या नाले से भटककर रिहायशी इलाके में आ गया था।

इलाके में चर्चा का माहौल 

उन्होंने कहा, "हमारी प्राथमिकता है कि अजगर को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित पकड़ा जाए और उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाए।"इस घटना ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में सांप और अन्य सरीसृप अक्सर जंगली इलाकों से निकलकर बस्तियों में आ जाते हैं। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे जीवों को देखकर घबराएं नहीं और तुरंत अधिकारियों को सूचित करें। इस घटना ने शहरवासियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। मानसून के दिनों में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सांपो के निकलने की घटनाए लगातार बढ़ती जा रही हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 July 2025, 9:45 PM IST