Maharajganj: हरखोड़ा गांव में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी, ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड

महराजगंज के हरखोड़ा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में चार अपात्र लाभार्थियों को लाभ देने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता को निलंबित किया गया। कुल 4.80 लाख रुपये का अनियमित लाभ वितरित हुआ।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 8 January 2026, 5:58 AM IST
google-preferred

Maharajganj: सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन जब मामले में ग्राम स्तर के अधिकारी और अपात्र लाभार्थी शामिल हों, तो मामला और गंभीर हो जाता है। ऐसा ही हुआ है महराजगंज के मिठौरा ब्लॉक के हरखोड़ा गांव में, जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चार अपात्र लाभार्थियों को लाभ दिया गया। इस गंभीर अनियमितता के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता को निलंबित कर दिया है।

चार अपात्रों को मिला लाभ

जांच में यह तथ्य सामने आया कि स्वीकृत नौ आवासों में से चार सुमन वर्मा, अमरावती, त्रिभुवन और रमनी अपात्र पाए गए। इन सभी के पास पहले से ही पक्के मकान मौजूद थे, इसके बावजूद उन्हें योजना के तहत लाभ दिया गया। प्रत्येक लाभार्थी को तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपये जारी किए गए, जिससे कुल 4.80 लाख रुपये का अनुचित लाभ वितरित हुआ।

48 घंटे में भारत आ जाएगा अमेरिका से निकिता का शव, केंद्रीय मंत्री ने दी बड़ी जानकरी, जानें क्यों हुआ था मर्डर?

सचिव स्तर पर लापरवाही

जांच रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि लाभार्थियों के चयन में निर्धारित मानकों की अनदेखी की गई और सचिव स्तर पर पर्यवेक्षण में गंभीर शिथिलता रही। ग्राम प्रधान अनीता देवी के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार पहले ही सीज किए जा चुके हैं। अब ग्राम विकास अधिकारी चंद्रप्रकाश गुप्ता को भी निलंबित कर दिया गया है और उन्हें सिसवा ब्लॉक से संबद्ध किया गया है।

आगे की कार्रवाई

सिसवा के खंड विकास अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो पूरे प्रकरण की अंतिम जांच करेंगे। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का मकसद सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: सड़कों पर फिर गूंजा न्याय का शोर, पहाड़ की बेटी के लिए एकजुट हुआ नैनीताल

प्रशासन का संदेश

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि किसी भी सरकारी योजना में अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में न केवल लाभार्थियों, बल्कि उन्हें लाभ देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। यह कदम अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 January 2026, 5:58 AM IST

Advertisement
Advertisement