Maharajganj News: रुपयों के लालच में अपनो का ही कर दिया सौदा; जानें क्या है ये पूरा मामला

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि रुपयों की लालच में तीन बच्चियों की मां को राजस्थान में बेच दिया गया। पति की शिकायत पर न्यायालय के आदेश से महिला के पिता और भाई पर FIR दर्ज, पुलिस जांच में जुटी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 16 January 2026, 8:12 AM IST
google-preferred

Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन मासूम बच्चियों की मां को कथित तौर पर रुपयों की लालच में राजस्थान में बेच दिए जाने का आरोप लगा है। इस मामले में पीड़िता के पिता और भाई को आरोपी बनाया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति के परदेश में रहने के दौरान हुई वारदात

मामला कोठीभार थाना क्षेत्र के नौका सोटह गांव निवासी बीरबल से जुड़ा है। बीरबल पेशे से मजदूर हैं और रोजी-रोटी के सिलसिले में अक्सर गुजरात जाते रहते हैं। उनके अनुसार, वह काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे और उनकी पत्नी साबित्रि अपनी तीन छोटी बेटियों के साथ गांव में रह रही थी।

पीड़ित का आरोप है कि इसी दौरान उसकी पत्नी तीनों बेटियों और कुछ नकदी के साथ अपने मायके जमुई पण्डित चली गई। इसके कुछ दिन बाद, 14 अप्रैल 2025 को उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी अचानक मायके से लापता हो गई है।

गुमशुदगी की रिपोर्ट और खुलासा

महिला के लापता होने के बाद उसके पिता पारसनाथ ने 15 अप्रैल को निचलौल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जब बीरबल गुजरात से वापस लौटे और अपनी पत्नी की तलाश शुरू की, तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली।

पीड़ित का दावा है कि उसकी पत्नी को पैसों के लालच में उसके ससुर पारसनाथ और साले विकाऊ ने राजस्थान के कोटा निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया। आरोप है कि पूरे मामले को छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए महिला की झूठी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

Maharajganj Liquor Mafia: महराजगंज में कच्ची शराब बनी मौत का सौदा, खुलेआम चल रहा अवैध कारोबार

न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुई FIR

मामले को गंभीर मानते हुए बीरबल ने न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद दाखिल किया। न्यायालय के आदेश के बाद गुरुवार को निचलौल थाने में आरोपी पारसनाथ और विकाऊ, निवासी जमुई पण्डित, के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj: सदर ब्लॉक में पंचायत सहायक संगठन की नई कार्यकारिणी गठित, जानिये पूरा अपडेट

मानव तस्करी पर फिर उठे सवाल

यह मामला एक बार फिर मानव तस्करी जैसे गंभीर अपराध की ओर ध्यान खींचता है, जहां लालच में अपने ही रिश्तों को दांव पर लगा दिया गया। तीन मासूम बच्चियों की मां के साथ हुई इस कथित घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद सच्चाई सामने लाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 January 2026, 8:12 AM IST

Advertisement
Advertisement