

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आई हैंं। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जला हुआ घर
महराजगंज: फरेंदा के ग्राम सभा गनेशपुर में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें पति ने गर्भवती पत्नी सुमन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग के हवाले कर दिया। महिला 8 माह की गर्भवती थी। इस कृत्य में पेट में पल रहे नवजात शिशु की मौत हो गई, जिसे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बाहर निकाला। सुमन की हालत नाजुक बनी हुई है और वह मेडिकल कॉलेज में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गोविंद उर्फ टल्लू,निवासी गनेशपुर,पंजाब के लुधियाना में सिलाई का काम करता है। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे। रिश्ते में सबसे बड़ी दरार एक-दूसरे पर शक को लेकर थी। पत्नी सुमन अक्सर मायके पोखरभिंडा (सेखुहनवां) में ही रहती थी। 9 जून को गोविंद के पिता की मृत्यु हो गई थी। इसी सूचना पर वह दो दिन पहले गांव लौटा और ससुराल जाकर पत्नी को समझा-बुझाकर घर लाया।
लेकिन घर आने के बाद दोनों के बीच फिर से चरित्र को लेकर विवाद शुरू हो गया, जिसने रविवार को एक भयावह मोड़ ले लिया। रविवार रात लगभग 10:30 बजे गोविंद ने आपसी विवाद के दौरान पत्नी पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई गई। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
घटना के बाद से आरोपी पति फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। घटना को लेकर गांव और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस की कार्रवाई जारी है,महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
बेरहम पति के इस धिनौने कृत्य सबको हिला कर रख दिया है, पत्नी के पेट मे पल रहा बच्चा इस दुनिया मे आने से पहले ही चला गया, वहीं पत्नी जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रही हैं।