हिंदी
महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध साखू लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। गोनहा गांव में छापेमारी के दौरान एक पिकअप से 35 चिरान बरामद किए गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
Maharajganj: वन संपदा की अवैध तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने के लिए महराजगंज जिले के पनियरा रेंज की टीम ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में अवैध साखू की लकड़ी जब्त की है। यह कार्रवाई पनियरा थाना क्षेत्र के गोनहा गांव में की गई, जहां तस्करों की गतिविधियों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने समय रहते दबिश दी।
वन विभाग को मिली गुप्त सूचना के अनुसार, गोनहा गांव के रास्ते साखू के चिरान की तस्करी की जा रही थी। सूचना मिलते ही रेंजर और अन्य वन अधिकारियों ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर संभावित मार्गों पर घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान एक सफेद रंग की पिकअप (UP 53-BT 0359) को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा।
फरार चालक की पहचान अजय पुत्र बाबूलाल (निवासी गोनहा) के रूप में हुई है। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें साखू के कुल 35 अवैध चिरान बरामद किए गए। टीम ने पिकअप वाहन को रेंज कार्यालय लाकर लकड़ियों के साथ सीज कर दिया।
इस मामले में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 के तहत चालक अजय और दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग का कहना है कि वाहन और लकड़ी की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।
प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, वन क्षेत्र में किसी भी प्रकार की तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी और गश्त कर रहा है। तस्करी की सूचना मिलते ही कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में लकड़ी तस्करों में हड़कंप मच गया है। यह पहली बार नहीं है जब पनियरा क्षेत्र में इस तरह की तस्करी की सूचना आई हो, लेकिन वन विभाग की सख्ती से अब इस पर काफी हद तक नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, कुछ लोग लंबे समय से वन संपदा को नुकसान पहुंचाकर तस्करी में लिप्त हैं। विभाग को ऐसे तस्करों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
वन विभाग ने जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध लकड़ी काटने या ले जाने की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत विभाग को सूचना दें।