Maharajganj News: साखू लकड़ी की तस्करी पर वन विभाग का शिकंजा, 35 चिरान बरामद, चालक मौके से फरार
महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र में वन विभाग ने अवैध साखू लकड़ी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। गोनहा गांव में छापेमारी के दौरान एक पिकअप से 35 चिरान बरामद किए गए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया।