हिंदी
जिले के गोला उपनगर के वार्ड नंबर 17 में इन दिनों एक सिरफिरे बंदर ने आतंक मचाया हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर में बंदरों का आतंक
गोरखपुर: जिले के गोला उपनगर के वार्ड नंबर 17 में इन दिनों एक सिरफिरे बंदर ने आतंक मचाया हुआ है। बीते सात दिनों के भीतर इस बंदर ने करीब 12 मासूम बच्चों पर हमले कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इन हमलों से पूरे इलाके में भय, बेचैनी और गुस्से का माहौल है। लोग अपने बच्चों को स्कूल, पार्क या किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भेजने से डरने लगे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता की रिपोर्ट के मुताबिक, बंदर के हमले की शिकार मासूम अनम को उस वक्त गंभीर चोटें आईं जब वह घर के बाहर खेल रही थी। स्थानीय निवासी रमजान ने बताया कि उनकी बेटी के सिर को बंदर ने बुरी तरह नोच डाला। उसे तुरंत गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
इसी तरह का एक और मामला सुरज गुप्ता और उनके बेटे कार्तिक का है। जैसे ही कार्तिक घर से बाहर निकला, बंदर ने उस पर झपट्टा मारा। उसके सिर, हाथ और पैर में गहरी चोटें आईं। कार्तिक को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह कोई अकेली घटना नहीं है। हमले में घायल बच्चों में आरुष साहनी, अमृत साहनी, चांदनी साहनी, कार्तिक गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता, रमजान, रामा, अनम, इमरान अंसारी, तायरा और जिशान अंसारी शामिल हैं। सभी को या तो प्राथमिक उपचार दिया गया है या फिर गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर प्रशासन और वन विभाग से संपर्क किया, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे जनता में प्रशासन के प्रति गहरी नाराज़गी देखी जा रही है।
लोगों की मांग है कि वन विभाग की टीम को तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में भेजकर उस आक्रामक बंदर को पकड़ा जाए, जिससे किसी बड़ी अनहोनी को रोका जा सके। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो बच्चों की जान को खतरा हो सकता है।
वर्तमान में पूरे वार्ड 17 में बच्चों का घर से बाहर निकलना बंद हो चुका है। स्कूल और खेलकूद की गतिविधियाँ ठप हो गई हैं। हर तरफ डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। बंदर की वजह से यह इलाका जैसे बंदीगृह में तब्दील हो गया है, जहां लोग घबराए हुए हैं और किसी बड़े हादसे के इंतजार में असहाय नजर आ रहे हैं।