

महराजगंज के जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जिलाधिकारी ने किया विकास भवन का निरीक्षण
महराजगंज: जनपद में विकास कार्यों की गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यशैली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने गुरुवार को विकास भवन परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिसर में चल रहे विभिन्न सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्यों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन मीटिंग हॉल, वाहन पार्किंग स्थल, आगंतुक प्रतीक्षा कक्ष, भवन की दीवारों पर देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक चित्रकारी, एलईडी बोर्ड की स्थापना, फोटो गैलरी, और सजावटी पेंटिंग आदि कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास भवन केवल एक कार्यालय परिसर नहीं, बल्कि जनपद के प्रशासनिक आत्म-प्रतिबिंब का प्रतीक है। इसका स्वच्छ, आकर्षक और सुव्यवस्थित होना आवश्यक है ताकि यहां आने वाले आगंतुकों को एक सकारात्मक और प्रभावी माहौल मिले।
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने विकास भवन स्थित सभागार में ग्राम्य विकास और पंचायती राज विभागों की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए), जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ), सभी खंड विकास अधिकारी (बीडीओ), सहायक विकास अधिकारी, एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने प्रत्येक अधिकारी से योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और जमीनी स्तर पर उनके क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत खंड विकास अधिकारियों की आख्या से जिलाधिकारी सहमत दिखे और उन्होंने उनकी कार्यप्रणाली की सराहना की।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास योजनाएं समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरी की जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों तक योजनाओं का प्रभावी लाभ पहुंचना चाहिए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।