

नगर स्थित धवल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में मंगलवार को बड़ा बवाल हो गया था। आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ न केवल बदतमीजी की बल्कि हाथापाई कर कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी मामला
धवल हॉस्पिटल में हंगामा
Maharajganj: जिले के नगर क्षेत्र स्थित विवादित धवल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल मंगलवार को मारपीट और हंगामे का अखाड़ा बन गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अस्पताल स्टाफ ने उनके साथी अंकित चौधरी के साथ पहले दुर्व्यवहार किया और फिर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसकी जानकारी मिलने पर अन्य कार्यकर्ता पुलिस और एसीएमओ को सूचित कर मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां हालात संभलने के बजाय और बिगड़ गए।
क्या है पूरा मामला
इस मामले में ABVP कार्यकर्ताओं का कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने बातचीत के दौरान अचानक मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए और उनके कपड़े भी फाड़ दिए गए। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
पीड़ित कार्यकर्ताओं की शिकायत पर अस्पताल स्टाफ पर एफआईआर
पीड़ित कार्यकर्ताओं मंयक, शिवम नाथ शर्मा, अंकित चौधरी, राहुल निषाद, अखण्ड शुक्ला और आर्यन सिंह ने मामले की शिकायत सदर कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने अस्पताल स्टाफ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 115(2), 324(2) और 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले की गंभीरता को देखकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आंदोलन की चेतावनी
इस घटना ने नगर क्षेत्र में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। ABVP कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।