

निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा झूलनीपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा।
निचलौल थाना
Maharajganj: जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा झूलनीपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय लोगों ने नहर में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा। यह नहर झूलनीपुर से सेमराना की ओर जाती है और शव मिलने की जगह गांव से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित है। शव की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना बहुआर पुलिस चौकी को दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी भूपेंद्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया और मामले की जांच शुरू की। हैरानी की बात यह रही कि मृतक युवक की पहचान पहले से ही मौके पर मौजूद परिजनों और रिश्तेदारों द्वारा कर ली गई।
मृतक की पहचान पवन कुमार गुप्ता पुत्र रमेश कुमार गुप्ता निवासी प्रतापपुर 07, शिवपुर, थाना बेलाटरी, जिला नवलपरासी, नेपाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, पवन किसी कार्यवश भारत आया हुआ था, और कुछ दिनों से इस क्षेत्र में देखा जा रहा था। फिलहाल युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। इस दौरान पुलिस बल के साथ कांस्टेबल अंकित यादव, कांस्टेबल अनूप मिश्रा और कांस्टेबल रवि उपाध्याय भी मौजूद रहे।
घटना को लेकर क्षेत्र में तमाम तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे हादसा बता रहे हैं, तो कुछ लोगों को इसमें साजिश की भी आशंका है। पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।