

महराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र के जंगल जोगियाबारी गांव में बीते रविवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
महराजगंज: फरेंदा थाना क्षेत्र के जंगल जोगियाबारी गांव में बीते रविवार की शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतका किरण की मां जुगंती देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
यह था पूरा मामला
मूल रूप से पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानिक तालाब निवासी राधेश्याम की पुत्री किरण की शादी दो साल पहले अजय निवासी जंगल जोगियाबारी से हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। शुरुआत में सब कुछ सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे दहेज को लेकर विवाद बढ़ता गया। परिजनों के मुताबिक किरण को ससुराल में मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
मृतका की मां का बयान
किरण की मां जुगंती देवी ने बताया कि उनकी बेटी पांच बहनों में तीसरे नंबर पर थी। शादी के कुछ महीनों बाद तक सब ठीक चला, लेकिन फिर ससुराल में झगड़े शुरू हो गए। उन्होंने कई बार किरण को मायके बुलाने की कोशिश की लेकिन किरण ने यह कहकर मना कर दिया कि सब ठीक हो जाएगा। मां का कहना है कि अगर परिवार में कोई भाई होता तो शायद ससुराल पक्ष को डर होता और ऐसा अनहोनी न होती।
आरोपों की गंभीरता
प्राथमिकी के अनुसार,किरण के पति अजय,ससुर प्रेम,सास आरती देवी, देवर शत्रुधन और ननद रजनी उस पर दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर उसे जान से मारने की धमकियाँ भी दी जा रही थीं। रविवार शाम करीब 4:30 बजे किरण की गला दबाकर हत्या कर दी गई।
जांच में जुटी है पुलिस
घटना के बाद फरेंदा पुलिस सक्रिय हो गई। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 85,80(2)व दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज किया।अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि शेष तीन आरोपी अभी फरार हैं। सीओ फरेंदा दीपशिखा वर्मा के नेतृत्व में जांच जारी है और फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
परिजनों की मांग
मृतका के परिवार वालों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं होते, तब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।