

महराजगंज में महिला का शव मिलने सनसनी फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर जांच करती पुलिस
महराजगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलिया नाला पुल के पास स्थित वि–बाजार के बाहर मंगलवार को दोपहर एक बुजुर्ग महिला का लावारिस शव मिला है। शव देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला की पहचान नगीना देवी (उम्र लगभग 80 वर्ष) पत्नी रामचंद्र, निवासी चिउरहा काशी राम आवास, के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग महिला कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और इधर-उधर घूमती रहती थी। रविवार रात वह वि बाजार के बाहर फुटपाथ पर सोई थी और वहीं उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी अरुण सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए है।
नगर चौकी प्रभारी अरुण सिंह ने बताया कि महिला के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल किसी भी तरह की हिंसा या दुर्घटना के संकेत नहीं मिले हैं।
लक्ष्मीपुर में मारपीट
लक्ष्मीपुर कस्बे में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के बाहर मुख्य सड़क पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से लात-घूंसे चलने लगे। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की शुरुआत मोबाइल फोन को लेकर हुई थी। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के युवकों के बीच किसी पुराने विवाद की पृष्ठभूमि में यह मामला और तूल पकड़ गया। पहले कहासुनी हुई और फिर दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। कुछ लोगों ने मोबाइल फोन छीनने की भी बात बताई है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।