Maharajganj Accident: बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, बहू की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

श्यामदेऊरवा बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 May 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद में लगातार बढ़ते सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे। ताजा मामला श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा गांव का है जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 18 मई की शाम करीब 5:30 बजे भटहट-बभनौली मार्ग पर नटवा विकास गेट के सामने हुई, जब एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बुद्ध (उम्र लगभग 65 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपनी बहू शबनम के साथ मंगलपुर बाजार से लौट रहे थे। शबनम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह दोनों ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रहे थे, तभी मंगलपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनके ससुर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुद्ध मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि बहू शबनम की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महराजगंज में बढ़ता सडक हादसों का ग्राफ लगातार लोगों के घरों में मातम का कारण बन रहा हैं, आये दिने हाते हादसे किसी ना किसी के घर के चिराग को उजाड़ रहे हैं। ऐसे में यातायात नियमों के सख्ती से पालन की जरुरत हैस जिससे बढ़ते हादसों में कमी आ सके।

Location : 

Published :