

यूपी एसटीएफ अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है और लंबे समय से संगठित अपराध और इनामी बदमाशों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है।
प्रतापगढ़ का इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ: यूपी एसटीएफ अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रही है और अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इस कड़ी में एसटीएफ ने सोमवार को प्रतापगढ़ से 50 हजार के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान गुफरान उर्फ छंगू पुत्र आबाद अली उर्फ औलाद निवासी खमपुर, थाना दिलीपपुर, प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। आरोपी जनपद प्रतापगढ़ में 7 सीएलए एक्ट में 50 हजार रुपए का ईनामी बदमाश है।
एसटीएफ ने आरोपी की गिरफ्तारी कलियना नहर पुलिया थाना क्षेत्र पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ से सोमवार करीब 11:40 बजे की।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश एसटीएफ को काफी दिनों से फरार और पुरस्कार घोषित अपराधी के सक्रिय होने और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की सूचनाएँ मिल रही थी। इस मामले में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को सूचना संकलित और तलाशी में लगाया गया था।
इस दौरान एसटीएफ टीम जनपद प्रतापगढ़ में भ्रमणशील थी तभी मुखबिर से एसटीएफ को ज्ञात हुआ कि अभियुक्त गुफरान उर्फ छंगू कलियना नहर पुलिया थाना क्षेत्र पट्टी के पास मौजूद है जो कहीं जाने की फिराक में है।
सूचना को पुख्ता करने के बाद निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य आरक्षीगण साजित अली, प्रभन्जन पाण्डेय, अजय सिंह यादव, व मुख्य आरक्षी चालक राम लखन पाल की टीम थाना क्षेत्र पट्टी पहुँची तथा मुखबिर की निशादेही पर अभियुक्त गुफरान उर्फ छंगू को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों के साथ 17 जून 2025 को थाना क्षेत्र पट्टी में इखलाक व अन्य के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की वारदात को अंजाम दिया जिसके सम्बन्ध में पीड़ित अल्ताफ अहमद द्वारा थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ पर मु०अ०सं० 179/2025 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1), 351 (3) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
उक्त घटना के बाद से वह फरार चल रहा था, वह पुलिस की नजरों से बचने के लिए इधर-उधर भाग रहा था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान उर्फ छंगू के खिलाफ थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ में संबंधित धाराओं में मु०अ०सं० 179/2025 धारा 191 (2), 191(3), 190, 115(2), 61(2), 109(1), 351(3) में मामला दर्ज किया गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गुफरान का आपराधिक इतिहास लंबा है। उसके खिलाफ प्रतापगढ़ के कई थानों में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।