Lakhimpur Kheri: प्रशासन सख्त, कहा- प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर रहेगी पैनी नजर

यूपी के लखीमपुर खीरी जनपद के धौरहरा में बकरीद को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 1 June 2025, 12:47 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: आगामी 7 जून को मनाए जाने वाले पवित्र पर्व बकरीद को लेकर क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल ने की। बैठक में पुलिस प्रशासन, नगर निकाय के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान और मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक का मुख्य उद्देश्य बकरीद के पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना और किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा विवाद से बचाव सुनिश्चित करना था। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से प्रशासन ने अपील की कि त्योहार को पारंपरिक तरीके से मनाएं और कानून-व्यवस्था में सहयोग करें। तहसीलदार आदित्य विशाल ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी दशा में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं की जाएगी। यदि किसी भी स्थान पर ऐसी गतिविधि की सूचना मिलती है, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

धौरहरा में बकरीद से पहले पीस कमेटी की बैठक

कोतवाल सुरेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने चेताया कि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे, वरना प्रशासन सख्ती से निपटेगा। अपराध निरीक्षक गंगा प्रसाद यादव और उप निरीक्षक बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोतवाल सुरेश मिश्रा ने कहा कि पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने चेताया कि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश न करे, वरना प्रशासन सख्ती से निपटेगा। अपराध निरीक्षक गंगा प्रसाद यादव और उप निरीक्षक बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों के आसपास विशेष निगरानी रखी जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह ने नगर क्षेत्र में साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और कुर्बानी के अवशेषों को उचित स्थान पर निपटाने के लिए जरूरी प्रबंध करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की टीम त्योहार के दिन पूरी तरह से अलर्ट रहेगी।

बैठक के अंत में प्रशासन ने सभी से अपील की कि त्योहार को मिल-जुलकर मनाएं, किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें, और कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Location : 

Published :