

कोल्हुई में नहर में नहाने गए मजदूर के साथ बड़ा हादसा हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर
शव को बाहर निकालने लोग
महराजगंज: जनपद के कोल्हुई थानाक्षेत्र के कुशहा गांव के समीप रविवार को नहर में नहाते समय एक मजदूर की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान, बदायूं निवासी सत्येंद्र के रूप में की गई है, जो कि पीएनसी साइट पर मजदूरी करता था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सत्येंद्र अपने साथियों के साथ साइट के पास नहर में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथियों ने उसे खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
कोल्हुई (महराजगंज): नहर में नहाने गया मजदूर डूबा
➡️ दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद
➡️ स्थानीय लोगों और गोताखोरों की मदद से चला रेस्क्यू
➡️ पुलिस ने शुरू की जांच@uppolice @maharajganjpol #Maharajganj #UttarPradesh pic.twitter.com/VbxEXQI5Pq— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 22, 2025
दो घंटे बाद मिला शव
वहीं इस घटना की सूचना जंगल की आग की तरह फैली और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर अंजनी कुमार और हरीश मौर्या भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर शव की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बावजूद शव का पता नहीं चला। आखिरकार, दरोगा अंजनी कुमार ने खुद नहर में छलांग लगा दी। ग्रामीणों के सहयोग से कुछ ही देर में शव को पानी से बरामद कर बाहर निकाला गया।
मृतक के शव को बाहर निकाला गया
जांबाज दरोगा की हो रही तारीफ
बताया जा रहा है कि लंबे समय तक ग्रामीण शव को खोजते रहे, लेकिन असफल रहे। यह देख दरोगा अंजनी कुमार ने न केवल हौसला दिखाया, बल्कि वर्दी पहने हुए ही नहर में कूद पड़े। उनके इस साहसिक कदम से प्रेरित होकर दर्जनों युवक भी मदद के लिए नहर में उतर गए। थोड़ी देर की मेहनत के बाद शव को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। दरोगा की इस बहादुरी की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
पीएनसी के रवैये पर लोगों में गुस्सा
इस दुखद घटना के बावजूद कार्यदायी संस्था पीएनसी का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इतना ही नहीं, घटनास्थल के ठीक बगल में पीएनसी के कर्मचारी पुल निर्माण में व्यस्त रहे। ग्रामीणों और मजदूरों ने संस्था के इस गैर-जिम्मेदाराना रवैये पर गहरा रोष व्यक्त किया है।
पुलिस की कार्रवाई
थाना प्रभारी आशीष सिंह ने बताया कि मृतक सत्येंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उनके साथियों की मदद से परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।