

कौशंबी में रात के अंधेरे में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अपराध पर जोरदार शिकंजा कसते हुए इनामी बदमाश रचित सरोज को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Kaushambi: उत्तर प्रदेश के कौशंबी में रात के अंधेरे में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अपराध पर जोरदार शिकंजा कसते हुए इनामी बदमाश रचित सरोज को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ थाना महेवाघाट क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर बदमाश को घेर लिया।
रचित सरोज पुत्र छेदीलाल उर्फ छिद्दू, निवासी मितवापुर थाना संदीपनघाट, 18 जुलाई को गल्ला व्यापारी श्री लालचंद केशरवानी से ₹20,000 की लूट में वांछित था। उस घटना में उसका साथी धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना थाना करारी, पिपरी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पहले ही गिरफ्तार हो चुका था, जबकि रचित घटना के बाद से फरार था।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने फरार अपराधी पर ₹15,000 का इनाम घोषित किया था। आज महेवाघाट पुलिस ने बदमाश के आने की सूचना पर इलाके में घेराबंदी कर दी।
Kaushambi News: त्रिशा बनी एक दिन की थाना प्रभारी, कोमल को मिली ये जिम्मेदारी
खुद को बचाने के लिए रचित ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस गिरफ्तारी से व्यापारी लूटकांड का पूरा खुलासा हो गया है और अब मामले में अंतिम कानूनी कार्यवाही पूरी की जाएगी।
इस सफल कार्रवाई ने न केवल पुलिस की सक्रियता और त्वरित प्रतिक्रिया का परिचय दिया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि कौशांबी पुलिस अपराधियों के लिए भय और जनता के लिए भरोसे का प्रतीक है। लगातार होने वाले ऐसे ऑपरेशनों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मजबूत होती जा रही है, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना और पुलिस पर विश्वास बढ़ रहा है।