काशी को मिलेगी 2200 करोड़ की सौगात! इस दिन PM Modi करेंगे वाराणसी दौरा

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसमें दो दर्जन से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 July 2025, 1:53 AM IST
google-preferred

Varanasi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। दौरे के तहत सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा होगी। उसकी तैयारियों का जायजा लेने भाजपा के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। यह जनसभा सेवापुरी के कालिका धाम परिसर में आयोजित की जाएगी। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे और अपने संसदीय क्षेत्र को हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी को 2200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इसमें दो दर्जन से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल हैं। पीएम मोदी की ओर से दिए जाने वाले सौगातों में अधिकांश नगर निगम के बड़े प्रोजेक्ट हैं जो आने वाले समय में बनारस के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है नगर निगम का वह मिनी सदन जो लंबे वक्त  से इधर-उधर संचालित हो रहा है।

नगर निगम की प्रस्तावि नई बिल्डिंग मंदिर नुमा आकृति में तैयार कराई जाएगी जो भगवान भोलेनाथ को समर्पित होगी। 70000 स्क्वायर फीट में बनने वाली इस बिल्डिंग में नगर निगम के सारे दफ्तर मौजूद रहेंगे, ताकि काशी के निवासियों को अपने काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि वाराणसी का मिनी सदन बनने के बाद 300 पार्षदों की स्ट्रेंथ के साथ यह प्रदेश का सबसे बड़ा मिनी सदन कहलाएगा।

उधर, सेवापुरी ब्लॉक मुख्यालय के पीछे बनौली गांव में होने वाली जनसभा के लिए आधा दर्जन जेसीबी और पोकलैंड के माध्यम से रातोंदिन समतलीकरण का कार्य शुरू हो गया है। लगभग 36 एकड़ में फैले इस भूभाग पर सभा के लिए पंडाल लगाया जाएगा। वही कुछ दूरी पर हेलीपैड बनाया जाएगा। दो दिनों से अधिकारी और कर्मचारी कैंप कर रात दिन काम करा रहे हैं।

 

 

Location : 
  • Varanasi

Published : 
  • 28 July 2025, 1:53 AM IST