हिंदी
कपसाड़ कांड से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है, जहां रूबी को काउंसलिंग सेंटर से छोड़ दिया गया। पुलिस की मौजूदगी में उसे परिजनों को सौंपकर गांव के लिए रवाना किया गया। रूबी की वापसी से मां की हत्या और अपहरण मामले में बड़े खुलासे की चर्चा तेज है।
काउंसलिंग सेंटर से रूबी को किया गया रवाना
Meerut: मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव से जुड़े हाई-प्रोफाइल अपहरण और हत्या मामले में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मेरठ मेडिकल कॉलेज स्थित आशा ज्योति काउंसलिंग सेंटर से रूबी को देर शाम डिस्चार्ज कर दिया गया है। पुलिस की मौजूदगी में रूबी को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया, जिसके बाद वह अपने भाई नरसी और अन्य परिजनों के साथ कपसाड़ गांव के लिए रवाना हो गई।
सूत्रों के अनुसार, रूबी का मेडिकल चेकअप पहले ही कराया जा चुका था। इसके साथ ही काउंसलिंग सेंटर में विशेषज्ञों द्वारा उसकी मानसिक स्थिति का आंकलन किया गया। काउंसलिंग के दौरान रूबी से पूरे घटनाक्रम को लेकर बातचीत की गई, ताकि वह किसी दबाव या डर के बिना अपनी बात रख सके। अधिकारियों का कहना है कि रूबी की काउंसलिंग प्रक्रिया संतोषजनक रही है।
रूबी को आशा ज्योति केंद्र से कपसाड़ गांव ले जाते समय भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क नजर आया। कई थानों की पुलिस, पीएसी और महिला पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया है। यह साफ दर्शाता है कि प्रशासन इस मामले को बेहद संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मान रहा है।
अगले 24 घंटे में रूबी पहुंचेगी कपसाड़, खोलेगी मां की हत्या का राज…पारस की रिमांड!
रूबी की वापसी की सूचना मिलते ही कपसाड़ गांव में हलचल तेज हो गई है। गांव के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस की सख्त चौकसी बढ़ा दी गई है। बिना पहचान पत्र के किसी को भी गांव में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही। गांव के भीतर भी पुलिस लगातार गश्त कर रही है, ताकि किसी तरह की अफवाह या तनावपूर्ण स्थिति न पैदा हो।
गांव में यह चर्चा जोरों पर है कि रूबी के वापस आने के बाद सुनीता देवी की हत्या और अपहरण से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही रूबी का विस्तृत बयान दर्ज करेगी, जिससे पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जुड़ सकती हैं। जांच एजेंसियां रूबी के बयान को इस केस की सबसे अहम कड़ी मान रही हैं।
यह सनसनीखेज घटना बीते बृहस्पतिवार सुबह की है। सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में सुनीता देवी अपनी बेटी रूबी के साथ खेत की ओर जा रही थीं। तभी रजबहे की पटरी के पास पहले से घात लगाए बैठे आरोपी पारस सोम और उसके साथियों ने रूबी को जबरन अगवा करने की कोशिश की। मां सुनीता देवी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर फरसे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनीता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी रूबी को अगवा कर मौके से फरार हो गए थे।