कानपुर सचेंडी गैंगरेप: फरार दारोगा अमित मौर्या ने खुद को बताया निर्दोष, CBI जांच की मांग

कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र में गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी दारोगा अमित मौर्या ने खुद को निर्दोष बताते हुए CBI जांच की मांग की है। 50000 के इनामी फरार आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो और पत्र जारी कर अपनी सफाई पेश की। पुलिस अब भी आरोपी को तलाश रही है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 12 January 2026, 5:04 PM IST
google-preferred

Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के सचेंडी थाना क्षेत्र में 5 जनवरी की रात हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया। इस मामले का मुख्य आरोपी दारोगा अमित मौर्या अब भी फरार है और पुलिस की सात दिन की लगातार तलाश के बावजूद उसे पकड़ने में नाकाम रही है। इस बीच अमित मौर्या ने सोशल मीडिया और उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर खुद को निर्दोष बताया और CBI जांच की मांग की।

अमित मौर्या का पत्र

50000 रुपये के इनामी फरार दारोगा ने पत्र में लिखा कि वह पूरी तरह निर्दोष है। पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानपुर पुलिस कमिश्नर को संबोधित था। अमित मौर्या ने मामले में CBI जांच की मांग करते हुए लिखा कि षड्यंत्रकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो। पत्र में दारोगा ने कहा कि RPF प्रभारी की सूचना पर उन्होंने जांच करने भीमसेन को भेजा था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दारोगा ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह सचेंडी चौकी में पीड़िता और उसके भाई के साथ बातचीत करता दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित मौर्या पीड़िता से सवाल कर रहे हैं और आरोपी शिवबरन सिंह को चौकी में खड़ा कर रहे हैं। वीडियो में पीड़िता ने आरोपी को पहचानने में कठिनाई जताई।

कानपुर दुष्कर्म कांड में नया अपडेट, वायरल वीडियो ने खोली कई पर्तें; जानें कैसे गैंगरेप के बाद चौकी में हुआ तमाशा

RPF टीम ने पकड़ा था चोरी का तेल

पत्र में दारोगा ने दावा किया कि घटना वाली रात RPF टीम द्वारा चोरी का तेल पकड़ा गया था। चोरी करने वाले आरोपी फरार हो गए थे, और उनकी जानकारी लेने के लिए अमित मौर्या ने भीमसेन को भेजा। रात लगभग 9 बजे RPF प्रभारी भी मौके पर आए और उनसे बात की। इस दौरान शिवबरन भी बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा था। शिवबरन पर पहले भी डीज़ल चोरी का आरोप था। पूछताछ के दौरान RPF प्रभारी किसी फोन कॉल में व्यस्त थे, लेकिन शिवबरन ने यह समझा कि उसकी रिकॉर्डिंग हो रही है। इस पर अमित मौर्या ने उसे बताया कि यह पर्सनल कॉल है।

पुलिस को सूचना और घटना की जानकारी

अमित मौर्या ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि रात में मिले युवक ने रेप का आरोप लगाया, उन्होंने पूरी जानकारी थाना प्रभारी सचेंडी को दी। उन्होंने उच्च अधिकारियों से भी आग्रह किया कि RPF प्रभारी का बयान दर्ज कराया जाए और मामले की सच्चाई सामने आए।

साफ-सफाई में CBI जांच की मांग

पत्र में दारोगा ने जोर दिया कि इस पूरे मामले में वह निर्दोष है और जांच में किसी साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से अपील की कि मामले में CBI जांच कराई जाए ताकि वास्तविक अपराधियों की पहचान हो सके और निर्दोष लोग फंसें नहीं।

रक्षक बने भक्षक: कानपुर में दरोगा और पत्रकार ने 14 वर्षीय लड़की के साथ किया गैंगरेप, उसके बाद…

फरारी और पुलिस की तलाश

पुलिस ने फरार दारोगा को पकड़ने के लिए शहर और जिले के सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है। स्थानीय पुलिस, RPF और SIT टीमों की मदद से अमित मौर्या की तलाश जारी है। अब तक आरोपी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और पत्र ने मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है। लोग पुलिस की कार्यप्रणाली और आरोपी की सफाई पर सवाल उठा रहे हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता और महिला सुरक्षा संगठन इस मामले में कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 12 January 2026, 5:04 PM IST

Advertisement
Advertisement