Kanpur Dehat: दो शातिर चोर ऐसे आये पुलिस की पकड़ में, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद

जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अकबरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 24 November 2025, 3:45 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अकबरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

जानकारी के अनुासर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नरिहा–निबौली रोड से निकलने वाले नारायणपुरवा मोड़ पर पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान पुलिस ने पुष्टि की कि बाइक चोरी की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ठठिया गांव निवासी रुस्तम और कन्नौज जिले के तिर्वा निवासी कुंदन के रूप में हुई। तलाशी में पुलिस को उनके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी मिला।

कानपुर देहात में ट्रक चालक से लूट का खुलासा: पुलिस ने चार शातिर अपराधी पकड़े, जानिये पूरा मामला

पकड़े गए चोरों ने खोले राज

पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में रुस्तम और कुंदन ने बताया कि वे अपने दो अन्य साथियों—कन्नौज जिले ठठिया थाना क्षेत्र के फारूखीनगर निवासी अमन और तिर्वा थाना क्षेत्र के जवाहरनगर निवासी मनीष—के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि चोरी के दौरान लोगों को डराने के लिए अवैध तमंचा अपने पास रखते थे।

UP News: कानपुर देहात में स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव, डॉ. पीयूष त्रिपाठी बने झींझक CHC के नए चिकित्साधीक्षक

अकबरपुर पुलिस ने भेजा जेल, फरार साथियों की तलाश जारी

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रुस्तम और कुंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है, जबकि फरार अभियुक्त अमन और मनीष की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गैंग के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है, ताकि चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा किया जा सके।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 24 November 2025, 3:45 PM IST